~हर्षराज
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने वांडर्स स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उनकी गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीकी विस्फोटक बल्लेबाज बेबस नजर आए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप वनडे में पांच विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
पहले वनडे मैच में हीरो बने अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को अपने सामने टिकने का मौका नहीं दिया। पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 116 रनों पर ऑल आउट हो गई। उन्होंने अपनी बॉलिंग से सभी का दिल जीत लिया। पहले मैच इस गेंदबाज ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। अर्शदीप से पहले सुनील जोशी, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा भी अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट ले चुके हैं लेकिन ये तीनों स्पिनर थे।
कैसा रहा अर्शदीप का अब तक का करियर?
अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में अपना डेब्यू किया था। यह उनका चौथा वनडे मुकाबला था। इससे पहले उन्हें तीनो वनडे मैच में एक भी विकेट नही मिला था। इसके अलावा उन्होंने 42 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिसमे उन्होंने 14.4 की औसत से 59 विकेट हासिल किए है। वह अपनी यॉर्कर गेंदबाजी के लिए जाने जाते है और टी-20 में काफी किफायती भी साबित होते हैं। डेथ ओवरों में गेंदबाजी के अलावा अर्शदीप ने पॉवरप्ले में भी विकेट निकालने के कौशल को डेवलप किया है।
दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया है। भारत ने यह मैच 200 गेंद शेष रहते जीत लिया है जोकि गेंदो के हिसाब से यह भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत और साउथ अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी हार है। मैच में अर्शदीप के अलावा आवेश खान ने भी चार विकेट चटकाए।