सुमित राज
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज़ का चौथे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर शाम साढ़े चार बजे से खेला जाएगा। जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ अब तक एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीती है। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है और अगर आज वह यह मैच जीत लेती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी।
दोनों टीमों के बीच टॉस आज 4 बजे होगा। ज़िम्बाब्वे से पिछले पांच मैचों में भारत चार मैच जीता है। मैच के हिसाब से अभिषेक शर्मा ने 183.33 के स्ट्राइक रेट से तीन मैचों में 110 रनों का योगदान दिया है। ऋतुराज ने 158 की स्ट्राइक रेट से 3 मैचों में 133 रनों का योगदान दिया है, वहीं रवि बिश्नोई ने 4.50 की इकोनॉमी से 3 मैचों में 6 विकेट हासिल किए। वहीं जिम्बाब्वे के बॉलर सिकंदर रजा ने भी 3 मैचों में 7.54 की इकॉनमी से 5 विकेट अपने नाम किए हैं। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा टी-20 इंटरनेशनल में दो हजार पूरा करने से महज बस 17 रन दूर हैं। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक 44 टी-20 इंटरनैशनल मैच हुए हैं जिसमें 26 मैच पहले बैटिंग करने वाले टीमों ने जीता है। यहां टॉस जीतने के बाद मैच जीतने के चांस 54.55% है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवनाशे मरुमानी, वेसले मधवरे, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांदे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदाई चतारा।
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दूबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और खलील अहमद।