श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। खबरों की मानें तो जिसके बाद अय्यर के सामने बीसीसीआई ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए से जुड़ने के लिए विकल्प रखा लेकिन अय्यर ने इसकी बजाय अपनी घरेलू टीम मुंबई की तरफ से रणजी खेलने का मन बनाया। 12 जनवरी, शुक्रवार, से मुंबई अपने रणजी सीजन का दूसरा मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेल रहा है जिसके लिए अय्यर भी मुंबई टीम में चुने गए हैं।
25 जनवरी से भारतीय टीम को इंग्लैंड से पांच मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है जिसके लिए लगभग तय है कि अय्यर उस टीम का हिस्सा होंगे। साउथ अफ्रीका दौरे की टेस्ट सीरीज पर अय्यर का बल्ला खामोश था और वह ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अय्यर की साउथ अफ्रीका में शार्टपिच पर गेंदों की कमजोरी एक बार फिर से उजागर हुई थी। अय्यर वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में थे और भारत की तरफ से विराट और रोहित के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 25 जनवरी से शुरू हो रहे हैदराबाद टेस्ट में अय्यर मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे उससे पहले वह रणजी में खेलकर रन बना सकते हैं और अपनी फॉर्म भी हासिल कर सकते हैं। वहीं रणजी में मुंबई की बात करें तो पहले मैच में अंजिक्य रहाणे नहीं खेले थे लेकिन दूसरे मैच में वह भी अंतिम 11 में लौटे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी जरूर मुंबई को मजबूती दे रही है क्योंकि इंग्लैंड लायंस से भिड़ने के लिए इंडिया ए टीम में मुंबई के मुख्य खिलाड़ी जैसे सरफराज खान और तुषार देशपांडे शामिल हो गए हैं। वहीं मुंबई के पहले मैच की दूसरी पारी में चार विकेट वाले शिवम दुबे अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनें है। शिवम दुबे ने मोहली टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले बल्ले से 40 गेंदों में 60 रन बनाए और फिर एक विकेट हासिल किया। इस हरफनमौला खेल के लिए दुबे मैन ऑफ द मैच भी बनें। मुंबई के मुख्य खिलाड़ियों के बाहर होने से वो जरूर कमजोर हुए हैं। टीम के मुख्य बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे पहले से खराब फॉर्म से जूझ रहे है। शुक्रवार से खेले जा रहे मुंबई के दूसरे मैच में अंजिक्य रहाणे बिना खाता खोले वापस लौट गए हैं, वहीं अय्यर ने भी 48 रनों की एक छोटी पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई का स्कोर 281/6 था।