अरुणाचल के खिलाड़ियों के साथ चीन की बेरुखी, एशियाड में भी आ सकती है यही परेशानी

Date:

Share post:

एक ओर जी20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी
जिनपिंग रिश्तों में सुधार की ज़रूरत पर बल देते हैं तो वहीं खेल के
मैदान पर अरुणाचल के खिलाड़ियों की चीन अनदेखी करता है। उन्हें प्रॉपर
वीज़ा तक नहीं दिया जाता। उसकी ओर से अरुणाचल के खिलाड़ियों को नत्थी
वीज़ा देना उसकी स्ट्रैटजी का हिस्सा है जिसे भारत सरकार मान्यता नहीं
देती।

चीन के शहर चेंगदू में इन दिनों यूनिवर्सियाड गेम्स का आयोजन किया जा रहा
है जिसमें तमाम खेलों के भारतीय खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। मगर वूशू
के भारतीय खिलाड़ी इस आयोजन का हिस्सा नहीं है। दरअसल ऑल इंडिया
यूनिवर्सिटी ने वूशू खिलाड़ियों के लिए 17 जुलाई को वीज़ा के लिए आवेदन
कर दिया था। इस बारे में ना-नुकुर होने के बाद 24 जुलाई को वीज़ा के लिए
दोबारा आवेदन किया गया लेकिन चीन ने इस दल में शामिल अरुणाचल के तीन
खिलाड़ियों को नत्थी वीज़ा जारी किया। नत्थी वीज़ा में पासपोर्ट पर
स्टैम्प नहीं लगती। वीज़ा जारी होने के बाद वूशू टीम इंदिरा गांधी
एयरपोर्ट पहुंची। पहले तो वहां इमिग्रेशन विभाग ने कई तरह के अंड़गे
लगाए। आखिरकार खिलाड़ियों के बोर्डिंग पास जारी कर दिए गए। तब तक सामान
लगेज लॉन्च में लग चुका था लेकिन ऊपर से अचानक एक आदेश आया कि वूशू टीम
के अंरुणाचल के खिलाड़ियों को अगर वीज़ा नहीं दिया जा रहा तो पूरी टीम
वहां नहीं जाएगी। रात दो बजे पूरी टीम घर लौट आई। इस दल में नेमन वांगशू,
ओनिलू तेगा और मेपनग लांगू के रूप में तीन अरूणाचल के खिलाड़ी थे।

यहां सवाल यह है कि अगर चीन ने यूनिवर्सियाड के लिए अरूणाचल प्रदेश के
खिलाड़ियों को प्रॉपर वीज़ा नहीं दिया है तो सितम्बर-अक्टूबर में तो वहां
एशियाई खेल भी हैं, जहां न सिर्फ अरुणाचल के वूशू खिलाड़ी अपनी चुनौती
रखेंगे बल्कि रॉलर स्पोर्ट्स और कराटे के भी कई खिलाड़ी अरुणाचल से हैं।
क्या चीन ऐसा तमाशा उस समय भी करेगा।

यहां गौरतलब है कि चीन ने वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप के लिए भी कराटे के कई
खिलाड़ियों को वीज़ा देने से मना कर दिया था। ये सभी खिलाड़ी अरुणाचल से
थे। इसी तरह भारतीय बैडमिंटन टीम के मैनेजर को भी अरुणाचल प्रदेश से
ताल्लुक होने की वजह से वीज़ा नहीं दिया गया था।

भारतीय टीम के कोच राघवेंद्र सिंह ने कहा है कि जब उनकी आठ सदस्यों की
टीम एयरपोर्ट पहुंची तो इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों और सीआईएसएफ
कर्मियों ने हमें रोक दिया। उन्होंने इसका कारण नहीं बताया लेकिन इतना
कहा कि वह सरकार के निर्देश का इंतज़ार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आर अश्विन ने की रोहित के साथ यशस्वी के पारी की शुरुआत करने की पैरवी

अनीशा कुमारी बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के...

शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ीं, जाएंगे जेल !

  हिमांक द्विवेदी  बांग्लादेश के ऑलरउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले...

चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद सिराज खेलेंगे रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो मैच 

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में न चुने जाने के बाद अब मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में किस्मत...

रोहित और गंभीर के बीच सामने आया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी सेलेक्शन पर टकराव

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय क्रिकेट टीम का चयन एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कप्तान रोहित शर्मा,...