इस बार आईपीएल की चार टीमों ने अपने कोच बदले

Date:

Share post:

आयुष राज

आईपीएल 2024 सीजन के शुरू होने से पहले कुछ टीमों के कोचिंग स्टाफ में
थोड़े बदलाव किए गए हैं। मुम्बई इंडियंस ने मार्क बाउचर को, सनराइजर्स
हैदराबाद ने डेनियल विटोरी को और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने डेनियल विटोरी को
इस साल यह ज़िम्मेदारी सौंपी है जबकि एंडी फ्लावर एलएसजी छोड़कर आरसीबी
से जुड़ गए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के हैड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग हैं जो पहले
सीज़न में टीम के साथ खेले और फिर कोच बन गए। उनकी कोचिंग में टीम पांच
बार चैम्पियन बनी और इतनी ही बार रनर्स अप रही। इसके अलावा उनकी कोचिंग
में ही टीम ने दो चैम्पियंस लीग खिताब भी जीते।

मुंबई इंडियंस

आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के हैड कोच की जिम्मेदारी साउथ
अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को सौंपी गई है। 2019
में बाउचर ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के हैड कोच भी रह चुके हैं। उनसे
पहले महेला जयवर्धने के पास यह ज़िम्मेदारी थी। कीरोन पोलार्ड पहले इस
टीम से खेलते थे। 2022 में रिटायर्मेंट के बाद टीम की बैटिंग कोच के रूप
में टीम के साथ जुड़ गए। उनके साथ लसित मलिंगा भी इस सीजन में बॉलिंग कोच
के रूप में टीम में मौजूद रहेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के नए कोच डेनियल विटोरी हैं। उनसे पहले टीम के
हैड कोच ब्रायन लारा थे। साथ ही एसआरएच टीम के फास्ट बॉलिंग कोच डेल
स्टेन की  गैरमौजूदगी में उनकी जगह जेम्स फ्रैंकलिन टीम की यह कमान
सम्भालेंगे। फ्रेंकलिन को इससे पहले आईपीएल में किसी भी तरीके के कोचिंग
का अनुभव नहीं है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आरसीबी ने अपने कोचिंग स्टाफ को बदल दिया है। उन्होने एंडी फ्लावर को
अपना हैड कोच बनाया है। फ्लावर की कोचिंग में लखनऊ सुपर जायंटस 2022 और
2023 में लगातार प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही। यह नए कोचिंग स्टाफ
के बाद देखने वाली बात यह है कि आरसीबी को इससे कितनी मदद मिलती है।

लखनऊ सुपरजाएंट्स

एंडी फ्लावर के जाने के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स ने जस्टिन लैंगर को अपना
नया हेड कोच बनाया है। उनके साथ गौतम गंभीर भी टीम को छोड़कर केकेआर की
टीम में चले गए है। लैंगर पहले ऑस्ट्रेलिया के हैड कोच रह चुके हैं। उनके
साथ टीम में जोंटी रोड्स भी फील्डिंग कोच है।

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने ट्रेवर बेलिस को हैड कोच के रूप में बरकरार रहा है। इस
टीम का बाकी स्टाफ में बल्लेबाजी के कोच वसीम जाफर, स्पिन बॉलिंग कोच
सुनील जोशी,  फास्ट बॉलिंग कोच चार्ल्स मौजूद हैं।

राजस्थान रॉयल्स

कुमार संगकारा ने राजस्थान रॉयल्स को हैड कोच के पद पर बरकरार रखा है।
उन्होने पिछले सीजन में इस भूमिका में शानदार काम किया था। लसित मालिंगा
की जगह शेन बॉन्ड को बॉलिंग कोच बनाया गया है।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स के हैड कोच रिकी पॉन्टिंग हैं और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट
सौरभ गांगुली हैं। पॉन्टिंग पिछले छह वर्षों से हेड कोच के रूप में
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में जुड़े हुए हैं। इससे पहले उन्होंने 2014 से
2016 के बीच मुंबई इंडियंस टीम के हैड कोच रह चुके है। पॉन्टिंग को
कोचिंग का काफी अनुभव है जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स उन पर भरोसा जताया
है कि वह उन्हें सफलता की ओर ले जाएंगे।

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने 2022 में खिताब जीता और पिछले साल रनर्स अप रहे। इस
कामयाबी के पीछे उनके हेड कोच आशीष नेहरा का बड़ा योगदान है। टीम के लगभग
सभी खिलाड़ियों ने कोचिंग स्टाफ की प्रशंसा की है। इससे पहले वह 2018-19
में आरसीबी के बॉलिंग कोच भी रह चुके है।

कोलकाता नाइटराइडर्स

घरेलू क्रिकेट में ज़बरदस्त सफलता हासिल करने वाले चंद्रकांत पंडित टीम
के हैड कोच बनाए गए हैं। गौतम गंभीर के बतौर मेंटर जुड़ने से टीम को
जबरदस्त फायदा हो सकता है। उनके साथ टीम में सहायक कोच अभिषेक नायर और
जेम्स फॉस्टर, बॉलिंग कोच भरत अरुण भी मौजूद हैं। केकेआर के कोचिंग स्टाफ
में सभी काफी अनुभवी कोच उपलब्ध है जिसकी वजह से इस वर्ष वह एक सफल सीजन
की उम्मीद कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड में विराट कोहली के पास होगा इन दो दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर्थ में एक अलग माइंडसेट से मैदान पर उतरे थे। पर्थ...

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सेलेक्टर्स की पैनी नज़र, टीम इंडिया में शामिल होने पर अटकलें 

  आर्यन कपूर मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से इंजरी के कारण बाहर हैं। साल 2023 में एंकल...

WTC के फाइनल के इन तीन टीमों के बीच रेस, इंग्लैंड ने बदला समीकरण 

  आर्यन कपूर 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल कौन खेलेगा इस पर सस्पेंस बरकरार...

पूर्व सेलेक्टर का रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव, कहा नंबर-6 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव दिया दिया है। उन्होंने...