ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है। खबर है कि ऋषभ पंत को नैशनल क्रिकेट एकेडमी से आईपीएल में खेलने के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है जबकि सूर्यकुमार यादव के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आईपीएल तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। बहरहाल एनसीए की मेडिकल टीम उन पर नज़र बनाए हुए है।
ऋषभ पंत की कार 2022 में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। तब से वह एक साल से भी ज़्यादा समय से बाहर हैं। पिछले दिनों वह बैंगलुरु में एक प्रैक्टिस मैच में उतरे थे, जहां उन्होंने बल्लेबाज़ी भी की और फील्डिंग भी। फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ऋषभ पंत विशाखापत्तनम में इस हफ्ते दिल्ली कैपिटल्स के लगने वाले कैम्प की तैयारी में जुट गए हैं। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है जबकि दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मैच पंजाब किंग्स से इससे अगले ही दिन खेलना है।
चार साल पहले दिल्ली कैपिटल्स ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मैच खेला, जहां वह दिल्ली की ओर से श्रेयस के बाद सबसे अधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी रहे। हालांकि टी-20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 126.37 का रहा जबकि 2022 में आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 151.78 का रहा। पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज़ होने के अलावा अटैकिंग बैट्समैन और कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में ही कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था।
वहीं सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका दौरे में चोटिल हो गए थे। तब से वह अब तक अपने टखने की इंजरी से उबर नहीं पाए। अब उनके बारे में अपडेट यह है कि अब वह एक्सरसाइज़ के सेशन करने लगे हैं। जल्द ही उन्हें नेट्स पर बल्लेबाज़ी करते हुए देखा जा सकता है और खबर है कि वह आईपीएल तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। एक सच यह भी है कि वह अपनी फिटनेस को लेकर कोई अतिरिक्त जोखिम नहीं उठाना चाहते।