अनीशा कुमारी
स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव इंजरी से उबरने के बाद मैदान पर लौट चुके हैं। कुलदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। बॉलिंग एक्शन से दिखाई दे रहा है,कि वह पूरी तरह से फिट हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस गेंदबाज का फिट होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। कुलदीप अपनी फिरकी गेंदबाजी के दम पर किसी भी बैट्समैन को डगआउट भेजने की क्षमता रखते हैं। कुलदीप ने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। पहले टेस्ट के बाद वह लंबे समय से चली आ रही अपनी इंजरी की वजह से परेशानी में दिखे थे, जिसके चलते उन्हें सेंटर ऑफ एक्सलेंस भेज दिया गया था। कुलदीप के री तरह फिट होने का मतलब यह है कि उनका चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चयन पक्का होना।
कुलदीप इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट से सिर्फ तीन विकेट ही पीछे हैं। उन्होंने 159 मैचों में अब तक 297 विकेट लिए हैं। वह आठ बार एक ही पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के दौरान बुमराह के पीठ में इंजरी के कारण उन्हें बीच में ही मुकाबला को छोड़ना पड़ा था। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से भी आराम देने का फैसला किया गया है। बुमराह इंजरी को लेकर टेंशन फ्री हैं और टूर्नामेंट में उनकी वापसी हो सकती है।
बुमराह की इंजरी को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही थीं जिस पर बुमराह ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया कर लिखा कि फर्जी खबरें फैलाना आसान है लेकिन बुमराह को ऐसी खबर पर खूब हंसी आती है।
जसप्रीत बुमराह को दो सप्ताह के बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। इसके बाद उन्हें बैंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सलेंस भेजा जाएगा। फिलहाल उन्हें घर पर बेड रेस्ट के लिए कहा गया है ताकि उनके मसल्स रिकवर हो पाएं और सूजन भी कम हो सके।
अगर कुलदीप यादव और बुमराह जैसे गेंदबाज पूरी तरह से फिट हो जाएंगे तो ये भारतीय टीम के लिए खुशखबरी है।