सौरभ गांगुली ने कहा है कि टीम इंडिया के कोच का चयन बहुत ही समझदारी के साथ किया जाना चाहिए क्योंकि एक अच्छे कोच का असर खिलाड़ियों के करियर पर काफी गहरा होता है। ऐसे में सवाल उठाता है कि कि कहीं उन्हें गौतम गम्भीर की काबिलियत पर भरोसा नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा है कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगा। उनका कहना है कि पाकिस्तान के पास क्वालिटी स्पिनर्स हैं और उनकी बैटिंग भी शानदार है।
इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने कहा है कि जोफ्रा आर्चर का इंग्लैंड के लिए दोबारा क्रिकेट खेलना एक यादगार अनुभव है। उन्हें यकीन है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
विराट कोहली ने कहा है कि वह सचिन तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों के साथ खेलने को लेकर एक समय नर्वस थे।
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने स्टावेंजर में खेले जा रहे नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में एक बड़ी जीत दर्ज की। तीसरे राउंड में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को उन्हीं के घर में हराने का कमाल कर दिखाया।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी गई है। यह मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा। इसके बाद इस मैच के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय विमेंस डबल्स जोड़ी ने सिंगापुर ओपन में बड़ा उलटफेर किया। इस जोड़ी ने राउंड ऑफ-16 में वर्ल्ड नंबर 2 साउथ कोरिया की बेक हा ना और ली सो ही की जोड़ी को 21-9, 14-21, 21-15 से हरा दिया।
पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ धवल कुलकर्णी को मुंबई की टीम का बॉलिंग मेंटॉर चुना गया है। धवन पिछले सीजन तक मुंबई रणजी टीम का हिस्सा थे।
टॉप सीड पोलैंड की इगा स्वियातेक और तीसरे वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश किया। इगा स्वियातेक ने जापान की नाओमी ओसाका को और अल्काराज ने नीदरलैंड के जेस्पर डि जोंग को हराया।
जूडो खिलाड़ी तुलिका मान ने पेरिस ओलिम्पिक का प्लस 78 किलोग्राम वर्ग का कोटा हासिल किया। उन्होंने कॉन्टिनेंटल कोटा सिस्टम के अंतर्गत ये कामयाबी हासिल की।