सुमित राज
इन दिनों वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में ही इंग्लैंड ने 250 रनों की बढ़त ले ली। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद वेस्ट इंडीज ने 6 विकेट खोकर 79 रन बना लिए। अभी भी इंग्लैंड वेस्ट इंडीज से 171 रन से पीछे है। इंग्लैंड ने 189 रनों से आगे खेलना शुरू किया और टीम 371 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से रूट, ब्रुक और स्मिथ ने हाफ सेंचुरी जड़ी। वेस्ट इंडीज की तरफ से जेडेन सीलेस ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। पहली पारी में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से 250 रनों की बढ़त ली जिसे चेस करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने 37 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट लिए। एंडरसन ने अपने विंटेज स्टाइल में नौवें ओवर में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को बोल्ड कर दिया। हैरी ब्रुक ने 64 गेंदे खेलीं और 50 रन बनाए जिसमे 5 चौके और एक सिक्स भी शामिल है। 50 रनों पर ब्रुक को अलजारी जोसेफ ने कीपर डा सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया। ब्रुक और जो रूट ने इंग्लैंड पारी को मजबूती दी। दोनों ने मिलकर 120 बॉल पर 91 रन की साझेदारी की। जो रूट ने शानदार फिफ्टी लगाते हुए 114 बॉल 68 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके लगाए। उन्हें गुडाकेश मोती ने बोल्ड किया। वहीं इस मैच में डेब्यू कर रहे विकेट कीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने अपनी पहली फिफ्टी लगाई। उन्होंने 70 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 सिक्स लगाए।
वेस्टइंडीज की तरफ से मोती ने 2 बड़े बालेबाज स्टोक्स और रूट को आउट किया। जेडेन सील्स ने कुल 4 विकेट लिए जिसमे स्मिथ, बेन डकेट,जैक क्रॉली और क्रिस वोक्स भी शामिल है।