मुंबई और तामिलनाडु के बीच सेमीफाइनल का पहला दिन मेजबान के नाम रहा। टॉस तामिलनाडु ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत शर्मनाक रही और 42 रन पर आधी टीम पविलियन लौट आई। साई सुदर्शन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जगदीशन चार रन और कप्तान साई किशोर एक रन और बाबा इंद्रजीत 11 रन ही बना पाए। तमिलनाडु को मुश्किल समय में विजय शंकर और सुंदर ने सहारा। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। इससे टीम 90 रन तक पहुंची। इस पार्टनरशिप का अंत ठाकुर ने शंकर को आउट कर किया। तमिलनाडु के बल्लेबाज ने 109 गेंद खेली और आठ चौके लगाए। सुंदर ने इसके बाद मोहम्मद (17) और अजीत राम (15) के साथ मिलकर कुछ अहम रन जोड़े। लेकिन 150 रन का आंकड़ा पार नहीं हुआ हालांकि विजय शंकर ने शुरुआत अच्छी की। उन्होंने कुछ कट शॉट्स और ग्लांस भी लगाए मगर वहीं दूसरे छोर पर सुंदर लगातार बीट हो रहे थे। इसके बावजूद विजय शंकर अपनी पारी को आगे तक नहीं ले जा पाए।
वाशिंगटन सुंदर आखिरी विकेट के रूप में तनुष कोटियान के शिकार बने। उन्होंने 138 गेंद का सामना किया और पांच चौके लगाए. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने छह गेंदबाज आजमाए। इनमें से शम्स मुलानी को छोड़कर बाकी सब को विकेट मिले। तुषार 24 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे। शार्दुल ने 48 पर दो विकेट लिए तो कोटियान ने 10 और मुशीर ने 18 रन दो-दो कामयाबी हासिल की।
तमिलनाडु की बैटिंग को आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दो गेंदबाजों तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर ने ध्वस्त कर दिया। दोनों ने मिकर पांच विकेट लिए। सुंदर इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया से ब्रेक लेकर आए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई की टीम 45 रन दो विकेट खोकर बना चुकी है। पृथ्वी शॉ पांच रन और भूपेन ललवानी 15 रन बनाकर पविलियन लौट गए हैं। मुंबई अभी भी पहली पारी में 101 रन पीछे है।