आयुष राज
वड़ोदरा में पुलिस ने भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे के घर छापा मारा और उनके घर से पुलिस को एक करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। साथ ही तुषार के करीबी दो लोगो – विक्रांत रायपटवार और अमित जलित के घर से भी
पुलिस ने 38 लाख की बड़ी रकम जब्त की। इन दोनो का कहना है कि उन्हे इतना नकद पैसा तुषार ने दिया था जो किसी और को सौंपा जाना था। पुलिस ने बताया कि उन्हें कहीं से यह जानकारी मिली थी कि उनके घर में भारी मात्रा में पैसा रखा हुआ है। पुलिस ने बताया कि उनके घर से उनको पैसो से भरा एक बैग बरामद हुआ था। हालांकि तुषार का कहना है कि यह पैसे उन्हें उनके बेटे ऋषि ने नकद भेजे थे। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान तुषार के बेटे ने एक भी
संतोषजनक जवाब नहीं दिया। हालांकि उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
तुषार अरोठे पहले भी काफी विवादो में रहे है। उन पर वर्ष 2019 में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे जिसके लिए वह गिरफ्तार भी हुए। तुषार पर आईपीएल में सट्टा लगाने का आरोप लगा था और उनके साथ 18 लोग भी गिरफ्तार हुए थे।
उस समय तुषार एक कैफे में 18 लोगों के साथ बैठे थे और सट्टा लगा रहे थे। वहा एक बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल का मैच चल रहा था। सट्टा लगाते समय पुलिस ने तुषार को सभी के साथ गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई
थी। उन लोगों में उनका बेटे ऋषि अरोठे भी मौजूद थे जो बड़ौदा के लिए क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
तुषार अरोठे भारतीय महिला टीम के हैड कोच बनने से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के लिए कोच रूप में काम करते थे। भारतीय महिला टीम से उन्होंने वर्ष 2018 में निजी कारणों से हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद वह 2014 में बड़ौदा टीम के कोच के रूप में काम करने लगे और 2015 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया।