जिस देश में बेसबॉल, बास्केटबॉल आदि खेलों की अहमियत हो, वहां क्रिकेट मैच की टिकटों की दरें इन खेलों की सबसे महंगी टिकटों की दरों को भी पार कर जाएं तो यह बेहद चौंकाने वाला तथ्य है। यहां बात भारत-पाकिस्तान के बीच नौ जून को न्यूयॉर्क में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मैच की हो रही है, जिसकी री-सेल मार्केट में टिकटों की दरों ने सबको चौंका दिया है।
अब अमेरिका को भी समझ आ गया होगा कि कोई भी आयोजन भारत-पाकिस्तान मैच से उतरकर है। यह वर्ल्ड कप अमेरिका के नौ शहरों के अलावा कैरिबियाई द्वीप मं आयोजित किया जाएगा। 22 फरवरी को ऑफिशल वेबसाइट पर टिकटों के बेचने का सिलसिला शुरू हुआ। टिकटें कब पूरी बिक गई, इसका किसी को पता भी नहीं चला।
इस वेबसाइट पर सबसे सस्ता टिकट छह डॉलर यानी 497 रुपये का था और यही टिकट री-सेल में अब टिकटों की बिक्री करने वाले प्लेटफॉर्म स्टब-हब पर 1259 डॉलर यानी 1.04 लाख रुपये में उपलब्ध है। वहीं सीट-ग्रिक नामक एक अन्य प्लेटफॉर्म पर यह टिकट 1156 डॉलर यानी 96 हज़ार रुपये में उपलब्ध है, जिसकी काफी मांग है।
इस मैच के लिए वीआईपी सीट 40 हज़ार डॉलर यानी 33 लाख रुपये और प्लेटफॉर्म फीस मिलाकर इसकी कुल कीमत 50 हज़ार डॉलर यानी 41 लाख रुपये में उपलब्ध है। मैच की सबसे महंगी टिकट एक लाख 75 हज़ार डॉलर यानी 1.4 करोड़ रुपये की है जिसमें अन्य खर्च डालकर यह एक करोड़ 86 लाख रुपये में पड़ रही है। इस मैच की टिकटों ने आईसीसी सहित अमेरिका में तमाम खेलों के आयोजकों को चौंका दिया है। वे हैरान हैं कि अमेरिका में किसी भी खेल की वर्ल्ड सीरीज़ से लेकर सुपर बॉउल की इवेंट में भी टिकटें इतनी महंगी दरों पर नहीं मिलती। आखिर भारत-पाकिस्तान मैच में ऐसा क्या है, जो इसकी दरों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
वैसे भारत-पाकिस्तान के पिछले मैचों में भी टिकटें री-सेल में काफी महंगी दरों पर उपलब्ध थीं लेकिन इस बार इसकी सबसे महंगी टिकट की दरों के पौने दो करोड़ रुपये के आकंड़े को पार करने से इन दोनों के मैच के भी सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।