लखनऊ सुपरजायंट्स के हैड कोच जस्टिन लैंगर ने उभरते तेज गेंदबाज मयंक यादव की इंजरी पर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने कहा है कि सही रिहैब से गुजरने के बावजूद उन्हें उसी जगह पर सूजन आई है, जिसके चलते वो तीन सप्ताह तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहे।
वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। मिचेल मार्श इस टीम की कप्तानी करेंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ और जैक फ्रेजर मैकग्रुक को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। जैक फ्रेज़र इन दिनों आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खूब रन बना रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को अपने अभियान को ढर्रे पर लाने की कोशिश करेगी। सनराइजर्स नौ मैचों में दस अंकों के साथ पांचवें जबकि राजस्थान की टीम नौ मैचों में 16 अंकों के साथ टॉप पर है।
हैदराबाद में आईपीएल सीजन के अब तक तीन मैच खेले गए हैं। पहले मैच में पाटा विकेट पर 500 से ज्यादा रन बने लेकिन उसके बाद से गेंदबाजों के लिए भी मदद है। इन दिनों गेंद पिच पर फंस कर आ रही है।
माइकल वॉन ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार सम्भावित टीमों का अनुमान लगाया है। उनका कहना है कि इस बार इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
सुनील गावसकर ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन को जगह ज़रूर दी जानी चाहिए थी।
टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने कहा है कि मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर पर्सनल कमेंट किए जाने से वह बहुत आहत हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।
मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर दूसरी बार स्लो ओवर रेट के चलते 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी साढ़े छह लाख का जुर्माना किया गया है।
देवेंद्र झाझरिया भारतीय पैरालम्पिक कमिटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। बुधवार को उन्होंने यहां जैसलमेर हाउस में पैरालम्पिक कमिटी का कार्यभार सम्भाल लिया।