नितेश दुबे
सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने टीम, कप्तानी और कोच को लेकर सवाल पूछे। सूर्यकुमार यादव से पहला सवाल पूछा गया कि क्या कप्तानी उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी में गिरावट लाएगी? जिस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जिस अंदाज से वह खेलते आए हैं, वैसा ही आगे भी खेलेंगे और उनके खेल में कोई भी बदलाव नहीं होगा। इसका श्रेय उन्होंने अपने कप्तान रोहित शर्मा को दिया। मुंबई इंडियंस में सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा से काफी कुछ सीखा है।
सूर्यकुमार ने गौतम गंभीर के बारे में बताया कि 2014 से ही उनका आपस में विशेष संबंध है और वह एक दूसरे की बॉडी लैंग्वेज को बखूबी जानते हैं। सूर्यकुमार यादव से जब टीम इंडिया के बदलाव के बारे में सवाल किए गए, तब उन्होंने बताया कि सिर्फ कप्तानी बदली है लेकिन टीम आज भी वही है। उनका कहना है कि टीम आगे भी आक्रमण करके ही खेलना पसंद करेगी। सूर्यकुमार यादव ने रियान पराग को टीम इंडिया का X factor खिलाडी बताया जिनका प्रदर्शन घरेलू मैच में काबिलेतारीफ रहा था। सूर्या ने पराग के ऊपर भरोसा जताया है कि उनका खेलने का तरीका और तकनीक आने वाले समय में इंडिया के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। हार्दिक पंड्या पर सूर्य का कहना साफ़ था कि उनके खेलने के अंदाज में या फिर टीम में उनकी जगह को लेकर कोई भी संदेह नहीं है। वह जैसे खेलते आये थे वैसा ही आगे भी खेलते हुए नज़र आएंगे। अंत में सूर्यकुमार यादव ने विराट, रोहित और जडेजा के बारे में भी बताया कि उनकी कमी टीम में हमारे युवाए जरूर पूरी करेंगे और युवाओं पर उनका भरोसा भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।