अनीशा कुमारी
बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार के बाद बीसीसीआई हरकत में आई है। उसकी ओर से नए सचिव का कार्यभार 12 जनवरी को संभालने वाले देवजीत सैकिया को हिदायत दी गई है कि वह कार्यभार सम्भालते ही राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर को कोहली और रोहित को टेस्ट टीम से बाहर करने के आदेश जारी करें। 12 जनवरी को बीसीसीआई की स्पेशन जनरल बॉडी मीटिंग है। इस दिन सैकिया बोर्ड के सचिव पद का कार्यभार सम्भालने वाले हैं और इसी दिन चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम की घोषणा की जानी है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद बीसीसीआई टीम में बदलाव करना चाहती है। इसी सीरीज़ में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने काफी निराश किया। विराट ने एक सेंचुरी ज़रूर बनाई लेकिन उनकी बाकी पारियां खराब रहीं। वहीं रोहित शर्मा किसी भी पार में चल नहीं पाए। इन दोनों के खराब प्रदर्शन से टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा। बीसीसीआई ने रविवार को इस मामले पर बैठक के दौरान, बोर्ड ने नए सचिव देवजीत सैकिया के मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर को इस दुविधा को हल करने के लिए एक सख्त संदेश भेजने को कहा है।
कोहली और रोहित ऑस्ट्रेलिया जब जा रहे थे तब भी उनकी आलोचना हो रही थी, इस दौर में प्रशंसकों को सीनियर खिलाड़ी विराट से सेंचुरी की उम्मीद थी। एक सेंचुरी उन्होंने बनाई भी लेकिन अन्य पारियों में वह कुल 90 रन ही बना पाए। दूसरी तरफ, रोहित ने इस दौरे पर पांच पारियों में केवल 6.2 के औसत से 31 रन बना पाए। वह सितंबर के बाद से आठ महीने में 10 से कुछ अधिक के औसत से केवल 164 रन बना सके हैं।
अब भारत की अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ है जहां टीम को 22 जनवरी से वनडे और टी-20 सीरीज़ खेलनी है। इसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी है। यानी अब भारत को अगले कुछ महीनों में व्हाइट बॉल क्रिकेट में ही खेलना है। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान 12 जनवरी तक किया जाना है।
जय शाह की जगह लेने वाले देवजीत सैकिया को बीसीसीआई की ओर से इस बात पर जोर देने के लिए कहा गया है कि वह रोहित और विराट के खराब फॉर्म को गम्भीरता से लें और आगरकर को इन्हें भविष्य में टेस्ट टीम में न चुनने के निर्देश दें।