सितारों से सजी कर्नाटक की टीम रणजी में ढेर

Date:

Share post:

 

आशीष मिश्रा

दिग्गज खिलाड़ियों से सजी कर्नाटक की टीम को रणजी में शर्मनाक हार का
सामना करना पड़ा है। गुजरात ने कर्नाटक को छह विकेट से पछाड़ कर एक
रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। दूसरी पारी में कर्नाटक के नौ खिलाड़ी
दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
गुजरात  ने पहली पारी  में  शितिज पटेल (95) और उमंग कुमार (72) की मदद
से 264 रन बनाए। वासुकी कौशिक ने चार विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा, विजय
कुमार और रोहित कुमार को दो-दो विकेट हासिल हुए। कर्नाटक की पहली पारी
में मयंक अग्रवाल न सेंचुरी जड़ी और मनीष पांडे ने 88 रन का योगदान दिया।
गुजरात की टीम दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सकी। पूरी टीम महज 219 रन
पर सिमट गई। वासुकी कौशिक और रोहित कुमार को तीन-तीन विकेट हासिल हुए।
109 रन के मामुली लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम पूरी तरह बिखर
गई। 103 रन पर पूरी टीम सिमट कर रह गई। सिद्धार्थ देसाई ने सात विकेट
लेकर कर्नाटक की टीम की कमर तोड़ कर रख दी।
कर्नाटक का स्थिति मैच में एक वक्त मजबूत दिखाई दे रही थी। 50 रन पर टीम
ने अपना पहला विकेट खोया। दिग्गज बल्लेबाजों से सजी इस टीम में कई बड़े
बड़े नाम भी शामिल थे। मयंक अग्रवाल(19), मनीष पांडेय  (0) और देवदत्त
पडिकल(31) जैसे नामों के बावजूद टीम 109 रन का आसान से लक्ष्य का पीछा
नहीं कर पाई। टीम न आखिरी के सात विकेट महज 17 रन के अंदर गंवा दिए। खराब
बल्लेबाजी के कारण टीम को ये मैच छह रन से गंवाना पड़ा।
केएल राहुल, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ी देने वाली
कर्नाटक की टीम का प्रदर्शन कुछ सालों से रणजी में खराब रहा है। टीम
आखिरी बार 2014 में फाइनल जीती थी। 2022 रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक को
सेमीफाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा
था। कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल इस टूर्नामेंट में 990 रन बनाकर सबसे
ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। अभी तक कर्नाटक की टीम सात बार
रणजी ट्रॉफी जीत चुकी है।
 कर्नाटक को अपना अगला मुकाबला गोवा से खेलना है। गोवा की टीम ने अपने
पिछले दोनों मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की है। ऐसे में कर्नाटक की
टीम के सामने बड़ी चुनौती होगी। अगर टीम को मैच जीतना है तो मयंक अग्रवाल
, मनीष पांडेय जैसे बड़े खिलाड़ियों को बेहतर करना होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आर अश्विन ने की रोहित के साथ यशस्वी के पारी की शुरुआत करने की पैरवी

अनीशा कुमारी बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के...

शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ीं, जाएंगे जेल !

  हिमांक द्विवेदी  बांग्लादेश के ऑलरउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले...

चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद सिराज खेलेंगे रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो मैच 

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में न चुने जाने के बाद अब मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में किस्मत...

रोहित और गंभीर के बीच सामने आया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी सेलेक्शन पर टकराव

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय क्रिकेट टीम का चयन एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कप्तान रोहित शर्मा,...