फैब फोर की दौड में फिलहाल जो रूट सबसे आगे

Date:

Share post:

नमन गर्ग

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को अपनी 33 वां टेस्ट सेंचुरी पूरी की। यह कमाल करने के बाद वह इंग्लैंड के तरफ से सर्वाधिक टेस्ट सेंचुरी बनाने वाले एलिएस्टर  कुक की बराबरी कर चुके हैं। वह 33 या इससे अधिक सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के 12वें  बल्लेबाज बन गए हैं। यही नहीं वह सर्वाधिक टेस्ट रन (12,280) के मामले में वह आठवें स्थान पर हैं।

फैब और जो रूट का हालिया प्रदर्शन: फैब 4 की चर्चा क्रिकेट में उन चार प्रमुख बल्लेबाजों के लिए होती है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर अलग पहचान बनाई है। इनमें इंग्लैंड के जो रूट,  भारत के विराट कोहली,  न्यूजीलैंड के केन विलियमसन  और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ शामिल हैं। हाल के वर्षों में जो रूट ने इस समूह में अपनी जगह को और मजबूत किया है।

जो रूट का प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स: 2021 से पहले,  जो रूट “फैब 4” में सेंचुरी की संख्या के हिसाब से चौथे स्थान पर थे। हालांकि  2021 में उन्होंने 6 सेंचुरी लगाई और अगले वर्ष  5 और सेंचुरी बनाईं। 2023 में  इंग्लैंड ने कम टेस्ट मैच खेले लेकिन फिर भी रूट ने दो सेंचुरी बनाए।

फैब में शीर्ष पर पहुंचना : जो रूट ने अपनी हालिया सेंचुरी के दम पर फैब 4 के अन्य सदस्यों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अब तक 33 टेस्ट सेंचुरी लगाए हैं, जिससे वह केन विलियमसन (32 सेंचुरी), स्टीव स्मिथ (32 सेंचुरी) और विराट कोहली (29 शतक) से आगे निकल गए हैं।

रिकॉर्ड्स और लक्ष्य: जो रूट के वर्तमान प्रदर्शन ने उन्हें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक के बराबर ला खड़ा किया है, जिनके नाम भी 33 टेस्ट सेंचुरी हैं। इसके अलावा उन्होंने लॉर्ड्स में छह टेस्ट सेंचुरी लगाकर ग्राहम गूच और माइकल वॉन के रिकॉर्ड की बराबरी की है। रूट का अगला लक्ष्य सचिन तेंडुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक सेंचुरी (51) और सबसे अधिक रनों (15,921 रन) के रिकॉर्ड को तोड़ने का हो सकता है।

फैब के अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन :  केन विलियमसन ने भी 32 सेंचुरी लगाई हैं और हाल के वर्षों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। स्टीव स्मिथ ने भी 32 सेंचुरी के साथ रूट के करीब हैं और उनके बल्लेबाजी का औसत और फॉर्म भी बहुत अच्छा है। विराट कोहली ने 29 टेस्ट सेंचुरी लगाई हैं लेकिन हाल के कुछ वर्षों में उनकी सेंचुरी की संख्या में कमी आई है, जिससे वह फैब 4 में चौथे स्थान पर आ गए हैं।

निष्कर्ष : जो रूट ने अपने हालिया प्रदर्शन से न केवल अपने आलोचकों को चुप कराया है बल्कि फैब 4 में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। उनकी निरंतरता और बल्लेबाजी की गुणवत्ता ने उन्हें आधुनिक युग के महानतम बल्लेबाजों में से एक बना दिया है। उनकी निगाह अब टेस्ट क्रिकेट के कुछ बड़े रिकॉर्ड्स पर है जिनमें सचिन तेंडुलकर के रनों और सेंचुरी के रिकॉर्ड शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...