IPL 2023 Chennai Super Kings: एसएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. सीएसके का एक खिलाड़ी चोटिल होकर दो सप्ताह के लिए लीग से बाहर हो गया है. इस सीजन में सीएसके की तैयारी अच्छी लग रही है. लेकिन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद फ्रेंचाइजियां कठिनाइयों का सामना करती हुईं नजर आ रही है. सीएसके के अब तक के सफर पर नजर डालें तो पांचवें पायदान पर है. अब तक खेले चार मैचों में सीएसके ने 2 जीते हैं और दो हारे हैं.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह सीएसके के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) हैं. वह चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से 2 हफ्ते के लिए वह लीग से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने दी है. मगाला सीएसके के तीसरे खिलाड़ी हैं, जिनको चोट लगी है. मगाला से पहले सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बेन स्टोक्स भी चोट की वजह से जूझ रहे हैं.
सीएसके के कोच फ्लेमिंग ने कहा कि हम फिर से एक और खिलाड़ी की सेवाएं नहीं ले पाएंगे. हम पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे हैं. इसलिए मैं चाहता हूं इस संख्या में बढ़ोतरी रुके. उन्होंने आगे कहा कि चाहर कुछ सप्ताह के लिए बाहर हैं, जबकि मगाला दो सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे. स्टोक्स की चोट पर नजर रखी जा रही है. श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना न्यूजीलैंड में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन वह अब चयन के लिए उपलब्ध हैं.
सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए केवल दो ओवर की ही बॉलिंग की थी. उन्होंने 14 रन खर्च किए थे. राजस्थान के खिलाफ आर अश्विन का कैच लपकते वक्त उनके उंगली में चोट लग गई थी. जिसके बाद उनको लेकर ये जानकारी सामने आई है. उनके चोटिल होने से सीएसके को बड़ा झटका माना जा रहा है. अब देखना है कि सीएसके इन खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी से कैसे निपट पाती है.