आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली पर सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में बड़ा जुर्माना लगया गया है. उनको आईपीएल के आचार सहिंता के नियम के उल्लंघन में दोषी पाया गया है. अब उनको मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ेगा. विराट को आईपीएल के आचार सहिंता के आर्टिकल 2.2 के तहत दोषी पाया गया है. उनसे पहले कई खिलाड़ियों को भी इसी नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया था. जिसके बाद जुर्माना भरना पड़ा.
विराट कोहली का जल्द आउट होना आरसीबी को पड़ा भारी
विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ छह रन पर आकाश सिंह का शिकार होकर पवेलियन लौट गए थे. उन्होंने एक चौका जड़ा था. उम्मीद की जा रही थी कि विराट के बल्ले से इस मैच में बड़ी पारी देखने को मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. विराट कोहली अगर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफल हो जाते तो शायद आरसीबी जीत जाती. लेकिन उनका जल्द पवेलियन लौट जाना टीम के लिए बड़ा संकट हो गया.
सीएसके की जीत में इन खिलाड़ियों का योगदान
सीएसके ने इस मैच को 8 रन से जीता. सीएसके की जीत में डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने अहम भूमिका निभाई. कॉनवे ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 83 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े. शिवम दुबे ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान दुबे ने 2 चौके और 5 छक्के जड़े. आरसीबी की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली और फॉफ डुप्लेसिस ने 62 रन बनाए. इसके बाद भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा.