आईपीएल 2023 का 26वां मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में है. दोनों टीमें इस मैच में अपना दमखम दिखाएंगी. राजस्थान रॉयल्स का सफर अब तक का शानदार रहा है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली आरआर प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है. अब तक खेले अब तक खेले पांच मैचों में से 4 मैच जीतने वाली राजस्थान 8 अंक के साथ टेबल टॉप पर है.
वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स का सफर भी अच्छा रहा है. एलएसजी ने अब तक 5 मैच खेले हैं. इस दौरान 3 मैच जीतने के साथ प्वाइंट्स टेबल में छह अंक के साथ दूसरे पायदान पर है. केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी पिछला मैच हारी है. ऐसे में वह इस मैच को जीतकर जीत की ट्रैक पर वापस आना चाहेगी. अब देखना है कि लखनऊ इस मैच को जीत पाती है या फिर नहीं. दोनों टीमें अब तक दो मैचों में आमने-सामने हुईं हैं. दोनों मैच राजस्थान जीतने में सफल हुई है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुयाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जैम्पा, संदीप शर्मा और युजी चहल.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभाविच प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), कायल मायर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), आमिल मिश्रा, युद्धवीर छरक, मार्क बुड, रवि बिश्नोई.