आईपीएल 2023 का 32वां मैच आरसीबी और आरआर के बीच खेला गया. आरसीबी ने सात रन से इस मैच को जीत लिया. इस सीजन में विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी के ये लागातार दूसरी जीत है. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का स्को खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में राजस्थान ने 6 विकेट खोकर 182 रन बना पाई.
राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. जोस बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 47 रनों की पारी खेली. देवदत्त पडिक्कल ने अच्छी बैटिंग की. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला. कप्तान संजू सैमसन ने 22 रन बनाए. नंबर छह पर बैटिंग करने आए ध्रुव जुरेल ने 16 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 34 रनों की पारी खेली.
आरसीबी ने गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज से कराई. उन्होंने 4 ओवर की बॉलिंग की 39 रन खर्च कर एक विकेट लिया. डेविड विली ने 4 ओवर की बॉलिंग की 26 रन खर्च कर एक विकेट लिया. विजय कुमार ने 2 ओवर की बॉलिंग की 24 रन खर्च किया. ग्लेन मैक्सवेल ने 2 ओवर की गेंदबाजी की 25 रन खर्च किया. हर्षल पटेल ने 4 ओवर की बॉलिंग की 32 रन खर्च कर 3 विकेट लिया. वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर की बॉलिंग की 32 रन खर्च किया.