आईपीएल 2023 का 33वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सीएसके के लिए तीन खिलाड़ियों ने आतिशी पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. उनकी आतिशी पारी की बदौलत सीएसके इतना बड़ा स्कोर करने में सफल हुई.
सीएसके की टीम से ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ओपनिंग करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने सीएसके को अच्छी शुरुआत दिलाई. गायकवाड़ ने 20 गेंदो का सामना करते हुए 35 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 2 चौके और 3 छक्के निकले. दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की पारी खेली. कॉनवे ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
नंबर तीन पर बैट करने आए अजिंक्य रहाणे ने विस्फोटक बैटिंग की. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 71 रनों की पारी खेली. इस दौरान रहाणे ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. नंबर चार पर बैटिंग करने आए शिवम दुबे ने 21 गेंदों का सामना किया और 50 रनों की पारी खेली. उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जड़े. रवींद्र जडेजा ने 8 गेंदों का सामना किया और 18 रनों की पारी खेली. जडेजा ने 2 छक्के लगाए. इस तरह से सीएसके ने 235 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
केकेआर की बॉलिंग की बात करें तो केकेआर के सभी बॉलर्स ने जमकर रन लुटाए. यही वजह है कि सीएसके इतना बड़ा स्कोर करने में सफल हुई है. केकेआर के लिए कुलवंत खेलजोरिया ने 3 ओवर की बॉलिंग करते हुए 44 रन देकर 2 विकेट लिए. सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया. इसके अलावा केकेआर के किसी बॉलर को विकेट नहीं मिला.