आईपीएल 2023 का 33वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. सीएसके ने इस मैच को 49 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. सीएसके की जीत में दिग्गज बैटर अजिंक्य रहाणे ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मैच में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सिक्स पर सिक्स जड़े. टेस्ट बैटर के नाम से जाने, जाने वाले रहाणे ने जिस तरह से बैटिंग की किसी को यकीन नहीं हो रहा. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का राज.
ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने सीएसके को अच्छी शुरुआत दिलाई. कॉनवे ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. गायकवाड़ 35 रन बनाकर आउट हुए. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए अजिंक्य रहाणे ने जिस अंदाज में पारी खेली किसी को यकीन नहीं हो रहा था. उन्होंने आखिरी ओवर तक बैटिंग की. इस दौरान रहाणे ने 29 गेंदों का सामना किया 244 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से उन्होंने नाबाद 71 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान रहाणे ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए.
अजिंक्य रहाणे की इस पारी से सीएसके को बड़ी जीत मिली. आईपीएल 2023 के लिए जब ऑक्शन हुआ था तो रहाणे को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. टेस्ट बैटर के नाम से जाने, जाने वाले रहाणे का पिछले कुछ सीजन से प्रदर्शन अच्छा रहीं रहा था. इस वजह से किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनको खरीदने के लिए आगे नहीं आईं. सीएसके ने आखिरी वक्त में उनको 50 लाख रुपए के बेस प्राइज में खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया.
आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले अजिंक्य रहाणे ने जमकर पसीना बहाया और खुद को पूरी तरह से टी20 फॉर्मेट में बैटिंग करने के ढाल लिया. उनकी बैटिंग को देखकर फैंस उनको 2.0 कह रहे हैं. उन्होंने इस आतिशी बैटिंग का श्रेय एमएस धोनी को दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं काफी समय से एमएस धोनी की कप्तानी में खेल रहा हूं और अब सीएसके के कैंप में भी हूं. अगर आप उनकी कही हुई बात को सुनेंगे तो इसका फायदा आपको जरूर होगा.