आईपीएल 2023 का 35वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी खास है, क्योंकि गुजरात टाइटंस इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में और मजबूत होना चाहेगी तो वहीं मुंबई इंडियंस इस मुकाबले को अपने नाम कर प्वाइंट्स टेबल में मजबूत होना चाहेगी. ऐसे में अब देखना है कि दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
दोनों टीमों के अब तक के सफर पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस ने अब तक छह मैच खेले हैं. इस दौरान जीटी ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जीटी 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो एमआई भी अब तक छह मैच खेल चुकी है. इस दौरान मुंबई को तीन मैचों में जीत मिली है. जबकि तीन ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब देखना है कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम बाजी मारने में सफल होती है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.