वैभव मुद्गल
हैरी ब्रूक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर तीन का स्थान हासिल किया है। इस वर्ष के शुरू से ही ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उनका नाम बेस्ट बल्लेबाजों की सूची में तेजी से ऊपर बढ़ा है।
जो रूट इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज हैं, जो जल्द ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं।
रूट की हालिया फॉर्म बेहद शानदार रहा है। उन्होंने पिछले एक साल में कई सेंचुरी और हाफ सेंचुरी जड़ी हैं, जिससे उनकी औसत और रन-स्कोरिंग क्षमता में सुधार हुआ है। रूट की बल्लेबाजी तकनीक और संयम ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में एक प्रमुख खिलाड़ी बना दिया है।
मौजूदा समय में केन विलियमसन शीर्ष पर हैं। उनके खाते में 859 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। वहीं, जो रूट 852 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। लिस्ट में तीसरा नाम अब हैरी ब्रूक का है रूट 771 रेटिंग प्वॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। इस मुकाबले से पहले वह सातवें पायदान पर थे लेकिन अब चार पायदान की छलांग लगाकर सीधे तीसरे पायदान पर पहुंचने में सफल हुए हैं और पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज बाबर आजम, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल, ऑस्ट्रेलियाई बेस्ट स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक-एक अंक नीचे आए है। बाबर तीसरे से चौथे पर और मिचेल चौथे से पांचवें, स्मिथ पांचवें से छठे और रोहित छठे से सातवें स्थान पर आ गए हैं।
गेंदबाजी में टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हैरी ब्रूक की रैंकिंग में उछाल आया है और जो रूट के नंबर वन बनने की संभावनाएं इंग्लैंड क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है। इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार फॉर्म और टीम के समर्थन से इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में अपनी पकड को और भी मजबूत कर ली है।