– Shrey Arya
इंग्लैंड सीरीज़ से पहले भारतीय टीम के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रहीं हैं. पहले तो दौरे पर जाने से पहले ही के एल राहुल बाहर हो गए, फिर उसके बाद आर अश्विन को कोविड हो गया. हालांकि अश्विन अब टीम से जुड़ चुके हैं लेकिन प्लेयिंग 11 में उनको जगह मिलना मुश्किल लग रहा है. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से 5 जुलाई तक टेस्ट मैच खेलना है. रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने के बाद घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है. जसप्रीत बुमराह के सामने टीम से जुड़ी कुछ बड़ी समस्याएं है. अगर उन्हें सही समय पर दूर नहीं किया, तो टीम इंडिया मैच हार भी सकती है…
रोहित शर्मा की जगह पर कौन करेगा ओपन?
रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद ये सबसे बड़ी समस्या है कि उनकी जगह ओपनिंग करने कौन उतरेगा. भारतीय टीम के पास मयंक अग्रवाल, केएस भरत और चेतेश्वर पुजारा के रूप में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, जो ओपनिंग कर सकते हैं. केएस भरत ने प्रैक्टिस मैच की दोनों पारियों में शानदार खेल दिखाया था. भारतीय टीम को एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए, धमाकेदार शुरुआत दिला सके. दिक्कत यह है कि के एस भरत को बल्लेबाजी का ज्यादा अनुभव नहीं है. पुजारा को मौका देने का मतलब होता है मिडिल ऑर्डर को कमजोर करना साथ ही साथ मयंक को आनन फानन में बुलाया तो गया है, लेकिन वह भी कुछ खास अच्छी फॉर्म में नही हैं.
किस स्पिनर को मिलेगा मौका ?
भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों शामिल हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. लेक़िन जडेजा फील्डिंग में अश्विन से कहीं ज्यादा माहिर खिलाड़ी हैं. ऐसे में ऐसा हो सकता है कि कप्तान जसप्रीत बुमराह घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका दे सकते हैं. जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 175 रनों की पारी खेली थी. हालांकि दोनों के बल्लेबाज़ी की बात करे तो आईपीएल की फॉर्म के आधार पर अश्विन थोड़ा आगे जरूर हैं.
नंबर पांच का पेंच
पिछली बार की तरह अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ दौरे पर टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं. ऐसे में उनकी जगह उतरने के दो बड़े खिलाड़ी दावेदार है. हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर. विहारी शानदार बल्लेबाजी करने के साथ गेंदबाजी में भी योगदान देने नें माहिर प्लेयर हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में तूफानी खेल दिखाया था. अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा था, लेकिन गेंदबाजी का ऑप्शन रखने के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह हनुमा विहारी को मौका दे सकते हैं.