सरफराज की जुबानी, मैदान पर सफलता की कहानी

Date:

Share post:

– Akash Mishra

एक ऐसा बल्लेबाज जिसने घरेलु क्रिकेट में रनो का अंबार लगाया, पिछले 2 सीजन की अगर बात करें और खासतौर से रणजी सीजन की अगर बात करे तो उन्होंने कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनाएं हैं जो सबसे पहले डॉन ब्रैडमेन के पास थे. मसलन अगर हम औसत की बात करे या एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करे, लगातार रिकॉर्ड बनाते जा रहे है यह खिलाड़ी और आमतौर पर जिस तरह से क्रिकेट कैरियर को शुरू किया था उसके बीच में लंबा सा एक ब्रेक आया,उसके बाद जिस तरह से उन्होंने वापसी की वह तमाम युवां क्रिकेटरों के लिए एक मिसाल है, हम बात कर रहें है सरफराज खान की जो शानदार फॉर्म में हैं और भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा नहीं रहे हैं बल्कि तोड़ के अंदर आना चाहते हैं, जिस तरह से वह रनो का अंबार लगा रहे हैं

ITV GROUP से खास बातचीत में क्रिकेटर सरफराज खान ने बताया की उनके जिंदगी में कई बार उतार चढ़ाव आया और मुझे ऐसा लगता है की मैं आगे नहीं बढ़ पाऊंगा कुछ कर नही पाऊंगा, लेकिन मैने कभी हार नही माना, बहुत मेहनत किया ,सुबह 5 बजे उठता था और ग्राउंड पर जा के प्रैक्टिस करता था.


बातचीत के दौरान सरफराज ने बताया की मैने बहुत पहले 400 रन बनाए थे, उसके बाद लोगो की उम्मीदें मुझसे बढ़ गई और ऐसा नहीं था की मैं मेहनत नहीं कर रहा था या मुंबई के लिए रन नहीं बना रहा था, मैने उत्तर प्रदेश के लिए भी खेला लेकिन वहा मुझे अवसर नही मिला, फिर मैं मुंबई आया .मैं मेहनत करता हूं और मैं अपने मेहनत को बेकार देखना नही चाहता.


साथ ही 2022 रणजी मैच में सरफराज खान ने 243 गेंदों में 55.14 की औसत में 134 रन बनाया ,आंकड़े तो यही कहते हैं कि सरफराज ने वापसी की और शनादार बल्लेबाजी भी की, अपने बल्लेबाजी को लेकर सरफराज ने बताया की जबसे मैने मुंबई के लिए 300 रन किया है उसके बाद मैने अपनी जिंदगी में यह सोच लिया की मैं भी कर सकता हूं और मेरा एक ही लक्ष्य है की मैं हर एक मैच में शतक लगाऊं, साथ ही मैंने हर एक विकेट पर काफी मेहनत किया है.


सफराज की मेहनत देख कर यही लग रहा है की यह खिलाड़ी बहुत ही जल्दी भारतीय टीम में नजर आने वाला है और सरफराज ने जो भी उपलब्धियां हासिल किया उससे हमारे देश के तमाम युवां सीख हासिल करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

ट्रेविस हैड और अभिषेक शर्मा पर ऐसी लग सकती है लगाम

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स, बैंगलुरु के बीच जब पिछला मुक़ाबला हुआ था तो उसमें करीब साढ़े पांच...

धोनी का धर्मशाला में ज़बर्दस्त क्रेज़, टिकटों की कीमतें छूने लगीं आसमान

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पांच मई को धर्मशाला में होने वाले टिकटों की कीमतों में...

डीसी के खिलाफ जीटी को पिछली हार से लेना होगा सबक, देना होगा बल्लेबाज़ी

आयुष राज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के इस सीजन का 40वां मुकाबला 24 अप्रैल को...

खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आशीष मिश्रा वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी सुनील नरेन ने वर्ल्ड कप में खेलने की खबरों को पूरी तरह से...