आर्यन कपूर
बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मोहम्मद शमी ने अपनी इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है। ये अपडेट उन्होंने ऐसे समय पर दिया जब रविवार को बेंगलुरु में शमी नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे।
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करेंगे ?
22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होना है। कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने शमी की इंजरी पर अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था कि “शमी के घुटने पर सूजन है। ऐसे में हम किसी भी खिलाड़ी को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहते।” उन्होंने कहा था “हम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केवल उन्हीं खिलाड़ियों को लेकर जाएंगे जो पूरी तरह फिट होंगे।”
लेकिन, अब मोहम्मद शमी ने अपनी इंजरी को लेकर साफ कर दिया है कि वे पूरी तरह फिट हैं। आगे उन्होंने ये भी बताया वो नेट्स में गेंदबाजी करके अच्छा महसूस कर रहे हैं। हालांकि, नेट्स में गेंदबाजी करते समय वो आधे रन-अप से गेंदबाजी करते दिखे थे। ऐसे में भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि शमी जल्द पूरी तरह से फिट हों और मैदान पर वापसी करें।
वर्ल्ड कप 2023 के बाद से नहीं खेले
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद शमी आखिरी बार भारत की जर्सी में दिखे थे। इसके बाद से वे एंकल की इंजरी के कारण मैदान से दूर हैं। ऐसे में अगर शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज से पहले पूरी तरह फिट होकर वापसी कर लेते हैं तो ये जाहिर तौर पर भारतीय टीम के लिए फायदेमंद होगा। फिलहाल शमी NCA में रीहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इसी दौरान जब शमी नेट्स में गिल और अभिषेक नायर को गेंदबाजी करते दिखे। गेंदबाजी करते हुए शमी ने नेट्स में खूब पसीना बहाया।
शमी का पूरा फोकस फिलहाल पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमबैक करने पर है।
इंटरनेशनल क्रिकेट से शमी करीब एक साल से बाहर हैं। उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि 22 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट मैच सीरीज में वापसी कर सकें।