~आशीष मिश्रा
वेस्टइंडीज के विसफोटक बल्लेबाज शिमरन हैटमायर को एक बड़ा झटका लगा है।
उन्हे वनडे और टी 20 दोनों टीमों से बाहर कर दिया गया है। वनडे में
32.23 का औसत रखने वाले हैटमायर पिछले कुछ समय से फॉर्म के लिए संघर्ष कर
रहे थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 इंटरनैशनल मैचों में केवल एक
और दो रन बना सके थे। इसके बाद वनडे सीरीज में वह 32,0 और 12 रन बना सके
थे। 2023 में उनके नाम सात मैचों में 17 के औसत से 105 रन हैं।
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो फरवरी से शुरू होने वाली तीन
मैचों की वनडे सीरीज़ और नौ फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20
सीरी़ज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे में शाई होप और टी20 में
रोवमैन पॉवेल को कप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के
बीच तीन वनडे मैच दो,चार और छह फरवरी हो खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों
देशों के बीच नौ, 11 और 13 फरवरी को तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़
खेली जाएगी।
वनडे टीम में दो खिलाड़ियों को करियर की शुरुआत करने का मौका मिल सकता
है। इसमें ग्रेनाडा के टॉप-ऑर्डर बैटर दाएं हाथ के बल्लेबाज़ टेडी बिशप
और गुयाना के विकेटकीपर बैटर टेविन इमलाख का नाम शामिल हैं। ये दोनों
खिलाड़ी टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा भी हैं। ऑलराउंडर्स जस्टिन ग्रीव्स
और कावेम हॉज व लेग स्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर को वापस बुलाया गया है।
वेस्टइंडीज का वनडे स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, एलिक एथानाजे, टेडी बिशप, केसी
कार्थी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन
इमलाख, गुडाकेश मोती, केजोर्न ओटली, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस और हेडन
वॉल्श जूनियर।
वेस्टइंडीज का T20I स्क्वाड
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, जेसन
होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स,
गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो
शेफर्ड और ओशाने थॉमस।
17 जनवरी से शुरू ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की
सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने टेस्ट स्क्वॉड का पहले एलान कर दिया था।
वेस्टइंडीज का टेस्ट स्क्वाड
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), तगेनारायण
चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, कावेम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स,
जोशुआ डिसिल्वा, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोती, कीमार रोच, केविन सिंक्लेई,
टेविन इमलाच, शमार जोसेफ और जचारी मैक्केस्की।