पंजाब किंग्स और मुम्बई इंडियंस के बीच आईपीएल का मुक़ाबला गुरुवार को
यादवेंद्र सिंह इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुम्बई की टीम आठवें
और दिल्ली की टीम नौवें स्थान पर है। दोनों में प्रत्येक ने 6 मैचों में
2 जीत हासिल की हैं।
मुम्बई और पंजाब के इस मुक़ाबले के लिए यादवेंद्र सिंह स्टेडियम की पिच
पर नई गेंद से अच्छा खासा सीम मूवमेंट मिलने की उम्मीद है। पिच पर तेजी
से हिट करने वाले गेंदबाज अंतिम ओवरों में बल्लेबाजों को परेशान कर सकते
हैं। हालांकि पूरे दिन स्पिनरों को भी अच्छा टर्न मिल सकता है।
इन दिनों हार्दिक पांड्या के साथ ही रिंकू सिंह की फिटनेस भी सवालों के
घेरे में है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में वह इम्पैक्ट खिलाड़ी के
तौर पर उतरे जबकि बाकी मैचों में उन्हें बहुत कम फील्डिंग करते देखा गया।
गौतम गम्भीर चाहते हैं कि आईपीएल में कूकाबूरा गेंदों की जगह ड्यूक गेंद
का इस्तेमाल हो। उनका मानना है कि कूकाबूरा गेंदों से बल्लेबाज़ों को
ज़्यादा मदद मिल रही है। अगर ड्यूक गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है तो
उससे गेंदबाज़ों के लिए भी पर्याप्त मौके रहेंगे।
स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में
रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। विराट ने उनकी वर्ल्ड कप टीम में
जगह को लेकर बीसीसीआई से क्लैरिटी मांगी है।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और आरपी सिंह ने कहा है कि एमएस
धोनी अगले सीज़न में भी चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई
देंगे। इस तरह उनके आईपीएल से रिटायरमेंट लेने की खबरों पर भी विराम लग
गया है।
विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक 2024 ने साल के टॉप-5 क्रिकेटर्स की लिस्ट जारी
कर दी है। टॉप-5 क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर में मिचेल स्टार्क, उस्मान ख्वाजा,
एशले गार्डनर, हैरी ब्रूक और मार्क वुड के नाम शामिल हैं।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार 18 अप्रैल
को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी। इस सीरीज़ के पहले तीन मैच
18, 20 और 21 अप्रैल को रावलपिंडी में खेले जाएंगे। इसके बाद 25 और 27
अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बाकी के मैच खेले जाएंगे।
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद बांग्लादेश टीम के साथ बतौर
स्पिन बॉलिंग कोच जुड़ गए हैं। उन्हें इस साल जून में होने वाले टी-20
वर्ल्ड कप तक के लिए यह ज़िम्मेदारी दी गई है।
पेरिस ओलिंपिक की मशाल मंगलवार को ग्रीस के ओलिंपिया में जलाई गई। इस
मशाल को सूर्य की किरणों से जलाया जाता है। इस कार्यक्रम के साथ ही
दुनिया भर में मशाल की यात्रा शुरू हो जाएगी। आखिर में ये पेरिस में जा
कर रुकेगी।