~आशीष मिश्रा
आईपीएल का पंद्रवां मैच आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच मंगलवार शाम साढ़े सात बजे से बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में आरसीबी नौवें नंबर पर है। वहीं लखनऊ टीम छठे नंबर पर है।
17 अप्रैल को रामनवमी के कारण सुरक्षा बल के सैनिकों की कमी के चलते केकेआर और राजस्थान रॉयल्स का मैच ईडन गार्डन में होने की संभावना नहीं है। बीसीसीआई ने बताया कि मैच को किसी और स्टेडियम या किसी और दिन कराया जा सकता है। बीसीसीआई लगातार कोलकाता पुलिस के संपर्क में है।
16 अप्रैल को BCCI की ओर से सभी आईपीएल टीमों के मालिकों की मीटिंग बुलाई गई है। मीटिंग में बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सेक्रेटरी जय शाह और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल हिस्सा लेंगे। मीटिंग किस बारे में होनी है इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है।
शाहीन शाह आफरीदी को कप्तानी से हटाए जाने के बाद पीसीबी ने उनके नाम से एक बयान जारी किया है। बयान में शाहीन की तरफ से बाबर आज़म को कप्तान बनाने के फैसले का समर्थन करने की बात कही गई है। शाहीन ने ट्वीट इस बयान को पूरी तरह से खारिज किया है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने दामाद शाहीन शाह अफरीदी को कप्तानी से हटाए जाने पर प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने ट्वीट किया है कि अगर कप्तान बदलना जरूरी था तो रिजवान बाबर से बेहतर विकल्प हो सकते थे।
वेलिंगटन में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है। एमी जोन्स ने बानवे रन की पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुनाn गया।
दिल्ली के खिलाफ शानदार कैच पकड़ने वाले सीएसके के खिलाड़ी मथीशा पथिराना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। ट्वीट में उनकी कैच की तस्वीर के साथ लिखा है कि पहली बार किसी श्रीलंकाई ने बांग्लादेश की मदद की है। उनके इस ट्वीट को फैंस ने जमकर सराहा है।
सोशल मीडिया पर एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा था जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में ट्रोलिंग को लेकर कुछ दिशा निर्देश की बात कही जा रही थी। ट्रोलिंग करने वाले को स्टेडियम से बाहर निकालने की बात भी कही गई थी लेकिन अब मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात का पूरी तरह खंडन किया है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में हार्दिक को अपने बेटे के साथ स्नूकर खेलते और बैंड बजाते देखा जा सकता है। उन्होंने वीडियो के नीचे लिखा है कि उन्हें इस ब्रेक की जरूरत थी।
भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने इंजरी से वापसी करते ही पेरिस ओलिंपिक का टिकट पक्का कर लिया है। मीराबाई चानू ने आईडब्ल्यूएफ विश्व कप में वीमंस 49 किग्रा वेट कैटेगरी के ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर आकर ओलिंपिक में अपनी जगह पक्की की है।