~आशीष मिश्रा
दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका लगा है। हैरी ब्रूक के बाद अब तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी पैर में इंजरी की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टीम में शामिल किया गया है।
तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी को दिल्ली कैपिटल्स ने पचास लाख रु. में अपनी टीम में शामिल किया था। वह पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह दाएं पैर की एड़ी में इंजरी से जूझ रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक उनकी इंजरी ठीक नहीं हुई है इसलिए वह यह सीजन नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले वह इंजरी के चलते पाकिस्तान प्रीमियर लीग में भी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दस रन देकर चार विकेट झटकना है।
एंगिडी की जगह आए ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क अभी महज 21 साल के हैं और उन्हें ज्यादा अनुभव भी नहीं है। यह उनका पहला आईपीएल सीजन होगा। उन्होंने अब तक 37 काउंटी मैचों में 645 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए दो वनडे मैचों में खेलने का भी उन्हें मौका मिला जिसमें उन्होंने दूसरे मैच में 18 गेंदों पर 41 रन की आतिशी पारी खेली। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। यह दिल्ली के लिए एक बोनस की तरह हो सकता है।
इससे पहले दिल्ली को तब बड़ा झटका लगा था, जब स्टार इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। दिल्ली ने उन्हें चार करोड़ की अच्छी खासी राशि देकर खरीदा था। वह हाल ही में इंग्लैंड के भारत दौरे पर आने के बाद वापस घर लौट गए थे। उनकी दादी का निधन हो गया था और वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक ब्रूक के रिप्लेसमेंट का नाम का ऐलान नहीं किया है।\ वह पिछली बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे । उन्होंने 11 मैचों में 190 रन बनाए थे ।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क एक बल्लेबाज है वहीं लुंगी एंगिडी एक तेज गेंदबाज हैं। टीम ने जेक को शामिल कर हैरी ब्रूक की जगह भरी है तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा। अब देखना यह है कि टीम लुंगी एंगिडी की जगह किस गेंदबाज को टीम में शामिल करती है।