दिल्ली कैपिटल्स को मिला हैरी ब्रूक का रिप्लेसमेंट

Date:

Share post:

दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजार्ड विलियम्स को टीम से जोड़ लिया गया है। लिजार्ड विलियम्स ने 2021 में साउथ अफ्रीका के लिए अपना पहला मैच खेला था। उन्होंने अब तक दो टेस्ट, चार वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच भी खेला था। साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए 15 विकेट लिए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर थे।

दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान में कहा, “दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बाकी बचे टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड के हैरी ब्रूक के विकल्प के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स से अनुबंध किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने चार करोड़ रुपये में ब्रूक को अपने साथ जोड़ा था लेकिन फरवरी में अपनी दादी के निधन के बाद वह टूर्नामेंट से हट गए.”। लिजाड को टीम में उनके बेस प्राइज़ पर जोड़ा गया है जो 50 लाख था।

दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक मौजूदा सीज़न में पांच मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें चार में हार का सामना करना पड़ा है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली को सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है। दिल्ली ने पहले मैच में पंजाब को चार विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में उसे राजस्थान से 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। फिर तीसरे मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराया था। इसके बाद उन्हें केकेआर के खिलाफ 106 रन से और मुंबई के खिलाफ 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस समय आईपीएल 2024 प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली आखिरी पायदान पर है। विलियम्स के आने क्या दिल्ली कैपिटल्स की बदलेगी किस्मत, यह देखना दिलचस्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंग्लैंड की प्लेइंग XI में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड होंगे मुख्य आकर्षण

    आयुषी सिंह   इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले पहले टी20...

बटलर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में छाया रहा खिलाड़ियों के परिवार के साथ रहने का मुद्दा

हिमांक द्विवेदी इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बीसीसीआई के नियमों पर कमेंट करने के बाद सुर्खियों में रहे। उन्होंने...

सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में कोई सीरीज़ नहीं हारे

अनीशा कुमारी सूर्यकुमार यादव के बारे में एक रोचक बात यह है कि वह अब तक अपनी कप्तानी में...

भारत की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम 

हिमांक द्विवेदी  बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हमेशा से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता रहा है। आईसीसी के...