बांग्लादेश को एशिया कप से पहले बड़ा झटका,लिटन दास टूर्नामेंट से हुए बाहर

Date:

Share post:

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एशिया कप शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है।
टीम के प्रमुख ओपनर और विकेटकीपर लिटन दास वायरल बुखार के कारण एशिया कप
से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम ने नए खिलाड़ी को शामिल किया है।
बांग्लादेशी टीम गुरुवार, 31 अगस्त को पल्लेकल में मेज़बान श्रीलंका के
खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। लिटन दास की गैरमौजूदगी में अनामुल हक को
टीम में शामिल किया गया है।

लिटन दास बांग्लादेश के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।
उन्होंने अब तक खेले 72 वनडे मैचों में 2213 रन बनाए हैं। इस दौरान
उन्होंने पांच सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। लिटन का सर्वश्रेष्ठ
वनडे स्कोर 176 रन रहा है। वे एशिया कप से ठीक पहले वायरल बुखार की चपेट
में आ गए है और अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं। इसी वजह से एशिया
कप से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा उन्होंने 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों में
1670 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश ने लिटन की गैरमौजूदगी में अनामुल हक को टीम में जगह दी है।
विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल ने अब तक 44 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 1254
रन बनाए हैं। वे तीन सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। उनका
सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 120 रन रहा है। अनामुल ने 20 टी20 इंटरनेशनल
मैचों में 445 रन बनाए हैं। उन्होंने टीम के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2022
में खेला था।  इसके बाद से वे बाहर थे लेकिन अब उन्हें वापसी का शानदार
मौका मिला है।

एशिया कप 2023 के लिए अब बांग्लादेश की टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान),
नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो,
मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरफुल
इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, नईम शेख , शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम,
तंज़ीम हसन साकिब, अनामुल हक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

What is the main feature of Tilar Varma`s century

Naman Garg India A batter, Tilak Varma showcased his class with the bat as he struck a fine century against...

Vishwas Puri Pratham Singh, a 32-year old all-rounder who made his debut in domestic cricket in 2017, is gaining...

लिविंगस्टन ने दूसरे T20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई

नमन गर्ग इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में वापसी करते हुए शुक्रवार,...

जब धोनी ने गुस्से में पानी की बोतल दीवार पर दे मारी

नमन गर्ग भारत के पूर्व सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने एक इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी की एक अनसुनी कहानी का खुलासा...