सुमित राज
सरकारी नौकरी और आरक्षण को लेकर भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में कई हफ्तों
से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वहां के बिगड़ते हालात को देखते हुए
आईसीसी जल्दी ही कोई बड़ा फैसला कर सकता है। महिला टी20 वर्ल्ड कप की
मेजबानी बांग्लादेश कर रहा है। महिला टी20 वर्ल्ड कप इस बार तीन से बीस
अक्टूबर तक बांग्लादेश में खेला जाना है। आईसीसी के एक सूत्र ने बताया
कि आईसीसी के अधिकारी इस विरोध प्रदर्शन पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।
हालाकि अभी टूर्नामेंट को काफी समय है।
पिछले कुछ घंटों में बांग्लादेश के हालात सुधरे हैं। आईसीसी ने कोलंबो में आईसीसी की मीटिंग के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में हालात के बारे में पूछा था। इस वर्ल्ड कप में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ दस टीमें भाग लेंगी जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारत ग्रुप ए में है और हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और उसके बाद फाइनल मैच होना है।
महिलाओं के इस टी 20 वर्ल्ड कप की शुरुआत तीन अक्टूबर से होगी। भारत का पहला मुकाबला चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड से है और भारत पाकिस्तान के बीच मुकबला 6 अक्टूबर को है। इसका फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाना है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाली टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में कुल छह खिताब जीते हैं। वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार टाइटल अपने नाम किया है। भारत के नाम अभी कोई भी टाइटल नहीं है। हालाकि भारत की तरफ से कोई स्क्वाड नहीं आया है लेकिन भारत इस बार एशिया कप के प्रदर्शन पर स्क्वाड का चुनाव कर सकती है। भारत फिलहाल एशिया कप में यूएई को 78 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अब भारत अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ खेलेगी।