आयुष राज
कप्तान बेन स्टोक्स ने आठ महीने बाद गेंदबाजी में वापसी की और साथ ही उन्होंने पहली बार इस सीरीज में गेंदबाजी करते हुए पहली गेंद पर विकेट चटका दिया। स्टोक्स ने खेल के दूसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान पहली
गेंद पर रोहित शर्मा को 103 रनों पर आउट कर दिया।
अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम इंग्लैंड टीम पर हावी थी। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल मजबूती से गेंदबाजों का सामना कर रहे थे और दोनों पहले सत्र के दौरान ही अपनी सेंचुरी पूरी कर चुके थे। उस मौके पर
कप्तान स्टोक्स ने 62वें ओवर में गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला शानदार साबित हुआ जिससे जमे हुए बल्लेबाज रोहित शर्मा को पविलियन वापस लौटना पड़ा।
स्टोक्स ने पहली गेंद को ही बल्लेबाज को सही जगह पर गेंद को पिच करते हुए अंदर और बाहर दोनों तरफ मूवमेंट प्राप्त किया। उसके बाद गेंद ने रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और ऑफ स्टंप पर जाकर टकरा गई। स्टोक्स के यह
कमाल से उनके टीम के सभी खिलाड़ी हैरान हो गए। साथ ही टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम अपना चेहरा छिपाकर हंसने लगे।
बेन स्टोक्स ने आखिरी बार पिछले साल जून में लॉर्ड्स के मैदान में एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान गेंदबाजी की थी। इस मैच के बाद उन्हें घुटने की इंजरी के कारण सर्जरी करवानी पड़ी थी तब से वह
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से दूरी बनाए हुए है।
स्टोक्स को भारत के खिलाफ पूरी सीरीज के दौरान गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया है जिसके कारण उनके समर्थको में यह उम्मीद बनी हुई थी कि वह गेंदबाजी करने जरूर आएंगे।
रोहित के विकेट लेने के बाद स्टोक्स अब 200 टेस्ट विकेट हासिल करने से मात्र दो विकेट दूर हैं। साथ ही वह गैरी सोबर्स और जैक कालिस के साथ 6000 टेस्ट रन और 200 विकेट हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी इस सूची में
शामिल हो जाएंगे।