श्रीलंका की टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच के दौरान अपने टी20 करियर के सौ विकेट पूरे किए। उनके सौवें शिकार अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरन बने। हसरंगा से पहले बस 10 खिलाड़ी यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं और अब वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं।
हसरंगा श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी हैं जो टी20 क्रिकेट में सौ विकटों का आंकड़ा छू पाए। उनसे पहले श्रीलंका टीम से यह कमाल वहां के तेज गेंदबाज लसित मालिंगा ही कर पाए हैं। साथ ही राशिद खान के बाद हसरंगा टी20 क्रिकेट के दूसरे सबसे तेज सौ विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। राशिद खान ने साल 2021 में 53 मैचों में यह कमाल किया था और हसरंगा ने 63 मैचों में यह आंकड़ा पार किया।
हसरंगा ने साल 2019 में अपना पहला टी20 मुकाबला खेला था। साल 2019 से वह एकमात्र गेंदबाज हैं जो इतने कम समय में सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल हुए हैं। उन्होने 63 टी20 मुकाबलो में 101 विकेट हासिल किए हैं। हसरंगा
ने 15.36 के औसत और 6.78 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है और उनके सामने बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट मात्र 13.5 का है।
बढ़िया लेग स्पिन गेंदबाज के साथ हसरंगा एक विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अपने करियर में 103 पारियों में 1664 रन बनाए है। हसरंगा आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलेंगे। उनकी इस उपलब्धि
से उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और वह हमें आईपीएल के इस सीजन में भी देखने को मिल सकते है। यानी उनकी शानदार लेग स्पिन गेंदबाज़ी और निचले क्रम में बढ़िया शॉट्स।