आयुष राज
रांची टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ अपना 100वां विकेट हासिल किया। इन्होंने सौवें विकेट के रूप में जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। अश्विन से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भागवत सुब्रमण्यम चंद्रशेखर थे। उन्होंने 98 विकेटझटके थे। हालांकि अश्विन ने यह रिकॉर्ड तीसरे टेस्ट के दौरान राजकोट में तोड़ दिया था और चंद्रशेखर से आगे निकल गए है। अश्विन एक मात्र भारतीय गेंदबाज बने है जो इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट हासिल करने में सफल हो पाए हैं।
अश्विन के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक 110 विकेट चटका चुके है और अभी क्रिकेट खेल रहे है। इंग्लैंड के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शेन वॉर्न है। उन्होंने कुल 195 विकेट इंग्लैंड के खिलाफ लिए है।
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने साथ उनके खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में 35.00 की औसत से 1000 से अधिक रन भी बनाए है। यह रिकॉर्ड तोड़कर अश्विन ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने है। ऐसा करने के बाद उनका नाम अब विल्फ्रेड रोड्स, इयान बौथम, स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे खिलाड़ियों की सूची में आ गए हैं जिन्होंने 100 विकेट और 1000 रन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया हुआ है। इयान बौथम ने अश्विन से कम मुकाबले खेलते हुए यद रिकॉर्ड बनाया था। बौथम ने 22 टेस्ट मैचों तो वहीं अश्विन ने 23 मैचों में यह कमाल किया।
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से हमेशा ऑलराउंडर परफॉर्मेंस देते आए है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए टीम को जरूरत पड़ने पर हमेशा टीम की लोअर ऑर्डर की बल्लेबाजी को संभाला है। अश्विन काफी होनहार खिलाड़ी है, उन्होंने इस सीरीज के दौरान ही अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे किए थे। भारतीय टीम और उनके फैंस उनसे यह उम्मीद करते है वह आगे भी अपना ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे।