– Rahul Kadyan
IPL-2022 खत्म होने बाद विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज से आराम लिया… क्योंकि विराट कोहली तरोताजा होकर इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना चाहते थे… इस आराम के बीच विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ घुमने चले गए थे… खबरों की मानें तो वो मालदीव में छुट्टियां मना रहे थे… लेकिन जैसे ही वो छुट्टियों से वापस लौटे… कोहली की पहली तस्वीर… मुंबई के एक हॉस्पिटल में जाते हुए दिखाई दी… लेकिन अब आपको हम सबसे पहले बता रहे हैं कि विराट कोरोना टेस्ट करवाने के लिए हॉस्पिटल गए थे… और अब उनकी कोविड रिपॉर्ट नेगेटिव आई है…
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही थी… जिसके बाद फैंस पूछ रहे हैं कि विराट कोहली तूम ठीक तो हो ना… विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी दिखाई दे रही हैं… और अब आपको सबसे पहले हम बता रहे हैं कि कोहली की कॉविड रिपॉर्ट नेगेटिव आई है… यानी वो अब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाने के लिए पूरी तरह से फिट हैं… हर बार जब भी कोहली विदेश से लौटते हैं… या फिर कहीं बाहर जाते हैं… तो सबसे पहले कोहली कोविड टेस्ट कराते हैं… अभी IPL के दौरा भी कोहली के राजकुमार शर्मा से मलाकात से पहले कोहली ने अपने गुरु का कॉविड टेस्ट कराया था…
बहरहाल कोहली का हालिया फॉर्म की बात करें तो IPL-2022 में विराट कोहली प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था… उनकी खराब फॉर्म पूरे टूर्नामेंट में जारी रही… इसी टेंशन के बाद कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज से आराम लिया… और फेमली के साथ छुट्टियां माने चले गए… कोहली ने छुट्टियों के दौरान परिवार के साथ वक्त बिताया… और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस तस्वीर भी पोस्ट की…
फिलहाल कोहली की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं… अब उनके सामने इंग्लैंड का बड़ा इम्तिहान है… भारतीय टीम जल्द इंग्लैंड रवाना होने वाली है… जहां भारत 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा… अब अगर भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतनी है तो ये इकलौता टेस्ट मैच जीतना बहुत जरूरी है… और उसके लिए विराट का फिट होना और फॉर्म में रहना भी उतना ही जरूरी है…