आयुष राज
न्यूजीलैंड के 22 साल के युवा तेज गेंदबाज विलियम्स ओ राउरके अपने टेस्ट करियर के पहले मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले कीवी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में अपना पहला टेस्ट मैच खेला जहां उन्होंने नौ विकेट लेकर टेस्ट करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। राउरके ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। अगर राउरके अपने अगले मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने में सफल होते हैं तो वह अपने टेस्ट करियर में पहली हैट-ट्रिक पूरी कर लेंगे।
राउरके 6 फुट 4 इंच लंबे कद के खिलाड़ी हैं जिससे उन्हें बॉलिंग करते हुए अधिक उछाल मिलता है। अधिक उछाल से राउरके ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। खासकर साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज और कप्तान नील ब्रैंड को। ब्रांड बल्लेबाजी करते समय राउरके की गेंद पर उछाल के कारण काफी संघर्ष कर रहे थे। राउरके ने दोनों पारियों में ब्रांड को आउट किया है। पहली पारी में एलबीडब्ल्यू और दूसरी पारी में वह विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच हुए।
राउरके की घातक गेंदबाजी के कारण उनकी टीम ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को 235 रनों पर रोक दिया। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा योगदान मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने दिया। उन्होंने हालात को संभालते हुए 141 गेंद पर 110 रन की पारी खेली लेकिन अंत में राउरके की गेंदबाजी का शिकार बन गए और ग्लेन फिलिप्स ने फील्डिंग करते हुए डेविड का कैच डाईव लगाते हुए पकड़ लिया।
साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 267 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल एक विकेट के नुकसान पर 40 रन तक पहुच गई है और अभी दो दिनों का खेल बाकी है।