IPL 2022 ने तैयार की भारतीय पेस बैट्री

Date:

Share post:

– आकाश मिश्रा 31 May :

मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव भुवनेश्वर कुमार जैसे भारतीय दिग्गज़ों को आपने धमाल मचाते देखा होगा…..लेकिन IPL के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की पेस बैटरी कैसी होगी…ये सवाल फैंस के दिमाग में लंबे समय से घुम रहा है….लेकिन हम आपको बता दें की IPL सीजन 15 ने काफी हद तक तस्वीरें साफ कर दी हैं….आज हम आपको बताएंगे की IPL 2022 से वो कौन कौन से नए फास्ट बालर्स हैं जो भारत को मिलने जा रहें हैं….. ये तेज़ गेंदबाज ऐसे हैं..जो भारतीय क्रिकेट टीम में अपने पेस अटैक से सामने वाली टीम के छक्के छूड़ा सकते हैं…..

1. IPL में उमरान मलिक का जलवा

जम्मु एक्सप्रेस के नाम से जाने जाने वाले तेज रफ्तार के किंग उमरान मलिक ने IPL सीजन 15 में गेंदबाजी मे बेहतर प्रदर्शन किया,इस यूवा गेंदबाज की चर्चा हर तरफ हो रही है, उमरान ने IPL 2022 में 157kmph की रफ्तार से सीजन की फास्टेस्ट बॉल डालकर बल्लेबाजो को सचेत कर दिया, साथ ही इस सीजन में उंमरान ने 14 मैच में 9.03 इकॉनामी से 22 विकेट लिए, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा बनाए गए उमरान को इंडियन जर्सी में देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहें हैं

2. मोहसिन खान का कमाल

IPL में हमने एक ऐसे तेंज गेंदबाज को भी देखा जो पिछले सीजन में मूंबई इंडियंस के साथ था, लेकिन उसे मौका नही मिला, हम बात कर रहें हैं मोहसिन खान की, IPL सीजन 14 में मूंबई ने मोहसिन को बैंच पर बैठा के रखा, लेकिन IPL सीजन 15 में लखनऊ के तरफ से खेलते ह्ए तेज गेंदबाज मोहसिन ने 9 मुकाबलों में 5.97 की इकोनॉमी से 14 विकेट चटकाए, मोहसिन की बाउंसर, उनकी सबसे बड़ी ताकत है.

3. मुकेश चौधरी की घातक सीम

IPL 2022 में चेन्नई सूपर किंग्स की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही थी, ऐसे में मुकेश को टीम में शामिल किया गया…CSK की तरफ से मुकेश ने शानदार गेंदबाजी करके टीम को काफी मैच जीताए….IPL सीजन 15 मे मुकेश चौधरी ने 13 मैच खेलकर 16 विकेट चटकाए…….

4. कमाल के यश दयाल

IPL सीजन 15 में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में जीत हासिल की, और इस शानदार जीत में गुजरात के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल ने अहम विकेट लिए, यश के पास गेंद को दोनो तरफ स्विंग कराने की कला है, IPL 2022 में यश दयाल ने 9 मैचो में 9.25 के इकॉनामी से 11 विकेट लिए.

अब देखना यह होगा की आने वाले सीजन में अगर इन गेंदबाजो का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो…इनको कब जाकर भारतीय टीम मे मौका मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

खेल जगत की दस बड़ी खबरे

~आशीष मिश्रा आईपीएल का 68 वां मैच शनिवार को आरसीबी और सीएसके के बीच शाम साढ़े सात बजे से बेंगलुरु...

खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आईपीएल का 67 वां मैच शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच शाम साढ़े सात बजे...

बुधवार को खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आईपीएल में गुरुवार को सनराइजर्स, हैदराबाद का मुक़ाबला गुजरात टाइटंस से शाम साढ़े सात बजे से हैदराबाद...

खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आईपीएल का 65 वां मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीज शाम साढ़े सात बजे से...