गुजरात की तिकड़ी ने किया कमाल… बड़े-बड़े नाम हुए फेल… 10 टीमों में से सिर्फ गुजरात के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Date:

Share post:

India News Sports Team 31 May :

IPL-2022 का अंजाम वैसा नहीं हुआ… जैसा सबने शुरुआत में सोचा था… नए सीजन में अपने IPL करियर की शुरुआत कर रही लीग में दो टीमों में से एक गुजरात टाइटंस को किसी ने भी प्ले-ऑफ तक का चांस नहीं दिया था… गुजरात ने मेगा ऑक्शन में जिस तरह की खरीदारी की थी… उसे देखकर ये कहना मुश्किल था कि 29 मई को ये टीम ट्रॉफी जीतने में सफल हो जाएगी… लेकिन ऐसा हुआ… अब गुजरात क्यों जीती… कैसे जीती… इसके कई कारण बताए जा रहे हैं… लेकिन एक कारण ऐसा भी है… जिसकी वजह से ये टीम ना सिर्फ चैंपियन बनी बल्कि ये फैसला इस टीम को बाकी 9 टीमों के मुकाबले सबसे अलग भी बनाता है…
सभी टीमों के रिटेंशन फेल


IPL -2022 के मेघा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को रिटेंशन का मौका मिला था… पुरानी 8 टीमें 4-4 खिलाड़ी रिटेन कर सकती थी… जबकि दो नई टीमों को 3-3 खिलाड़ी साइन करने का मौका मिला… लेकिन हुआ क्या पूरा IPL चला गया… लेकिन किसी भी टीम के सभी खिलाड़ी नहीं चले… किसी टीम के एक खिलाड़ी ने अच्छा किया… किसी के 2 खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया… लेकिन अकेले गुजरात टाइटंस ऐसी टीम थी जिसके साइन किए गए तीनों खिलाड़ियों ने शानादर प्रदर्शन किया…
गुजरात की तिकड़ी शानदार


IPL-2022 से पहले नई टीम होने के नाते गुजरात की टीम को तीन खिलाड़ियों को साइन करने का मौका मिला… गुजरात ने हार्दिक पांड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़) और शुभमन गिल (7 करोड़ ) को अपनी टीम के लिए साइन किया… इन तीनों खिलाड़ियों में से सिर्फ राशिद खान ऐसे थे जो बेहतर खेल दिखाने के बाद भी पुरानी टीम के साथ नहीं थे… बाकि हार्दिक पांड्या फिटनेस और फॉर्म से जूझ रहे थे… जिन्हें मुंबई इंडियंस ने रिटेन करने से पहले रिलिज कर दिया… शुभमन गिल भी कोलकाता की टीम के साथ 4 साल से जुड़े हुए थे… लेकिन इस बार उन्हें भी KKR ने छोड़ दिया… लेकिन गुजरात में आते ही तीनों खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया…

1. हार्दिक पांड्या

IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने ना सिर्फ खुद को कप्तानी में साबित किया… बल्कि गेंद और बल्ले दोनों से हार्दिक का जलवा पूरी दुनिया ने देखा… फाइनल में कप्तान हार्दिक ही मैन ऑफ द मैच भी बने उन्हेंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट (संजू सैमसन, सिमरन हेटमायर और जोस बटलर) हासिल किए… यही नहीं 34 रन की शानदार पारी भी खेली… कुल मिलकर हार्दिक ने पूरे सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए… जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं… और 7.27 की शानदार इकॉनमी के साथ 8 विकेट भी चटकाए…

2. शुभमन गिल

दूसरी ओर शुभिन गिन ने गुजरात की टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सबको चौंका दिया… खासकर जिस तरह से शुरुआती मैचों में शुभमन ने दो बार 80 से ज्यादा रनों की बेहतरीन पारी खेली… बीच में कुछ मैचों में शुभमन नाकाम जरूर रहे… लेकिन बाद के मैचों में टीम को प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचाने के साथ साथ फाइनल में सूझबूझ के साथ 45 रन की पारी खेली… और अपनी टीम के लिए विजय छक्का भी लगाया… शुभमन ने पूरे सीजन में 4 अर्धशतक के साथ 483 रन बनाए…

3. राशिद खान

आखिर में बाद राशिद खान की करेंगे… अफगानिस्तान के इस करिश्माई लेग स्पिनर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया.. सबको उसी तरह की उम्मीद थी… उनकी गेंद इस बार भी बल्लेबाजों के लिए अबुझ पहेली बनी रही… इस बार एक-दो मैच में उनकी पिटाई जरूर हुई… लेकिन सीजन खत्म होते होते उनका जलवा जारी रहा… इस बार एक मैच में कप्तानी भी की और उसमें भी टीम को जीत दिला दी… इस बार सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि इस बार राशिद ने CSK और SRH के खिलाफ जिस तरह की विस्फोटक पारियां खेली उसने उन्हें और भी खास बना दिया… फाइनल मैच में राशिद ने सिर्फ 18 रन खर्च करके 1 बल्लेबाज को आउट भी किया… कुल मिलाकर राशिद ने 206 के स्ट्राइक रेट के साथ 91 रन और फिर 6.59 की किफायती गेंदबाजी के साथ 19 विकेट भी चटकाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

खेल जगत की दस बीड़ी खबरे

~आशीष मिश्रा आईपीएल का 68 वां मैच शनिवार को आरसीबी और सीएसके के बीच शाम साढ़े सात बजे से बेंगलुरु...

खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आईपीएल का 67 वां मैच शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच शाम साढ़े सात बजे...

बुधवार को खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आईपीएल में गुरुवार को सनराइजर्स, हैदराबाद का मुक़ाबला गुजरात टाइटंस से शाम साढ़े सात बजे से हैदराबाद...

खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आईपीएल का 65 वां मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीज शाम साढ़े सात बजे से...