आयुष राज
आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, यश दयाल, अलजारी जोसफ और विजयकुमार
विश्यक और दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंजबाज ट्रेंट बोल्ट, संदीप
शर्मा, नांद्रे बर्गर और अवेश खान। किस टीम के तेज गेंदबाजों टीम के लिए
अगले मैच में फायदेमंद साबित हो सकती है।
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के पास टीम की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत है। ट्रेंट
बोल्ट, संदीप शर्मा और अवेश खान आरआर के इस सीजन की भारतीय तेज गेंदबाजी
तिकड़ी हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर गेंदबाजी में
टीम का अहम हिस्सा बनकर उभरे हैं। ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी राजस्थान
रॉयल्स के लिए शानदार रही है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने आईपीएल के इस
सीजन में शुरुआती ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी क्षमता का
प्रदर्शन किया है। तीन मैचों में पांच विकेट के साथ बोल्ट आरसीबी के
खिलाफ भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रख सकते है। संदीप शर्मा और आवेश खान
इस सीजन में टीम के लिए मध्य और अंत के ओवरों में गेंदबाजी कर रहे हैं और
काफी कम रन खर्च करते हैं। साथ ही नांद्रे नई गेंद से बल्लेबाजों को अपनी
गति से परेशान कर देते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस सीजन में एक बार फिर गेंदबाजी में बड़ी
कमी रही है। आरसीबी में मोहम्मद सिराज, यश दयाल, अलजारी जोसेफ और
विजयकुमार विश्यक हैं। मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन आईपीएल के इस सीजन में
कुछ खास नहीं रहा हॉ। 4 मैचों में वह सिर्फ तीन विकेट ही ले पाए हैं।
सिराज अब तक आरसीबी को शुरुआती ओवरों में सफलता दिलाने में नाकाम रहे
हैं। अलजारी जोसफ पहले दो मैचों में काफी महंगे साबित हुए थे जिसके कारण
केकेआर के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विजय कुमार को मौका दिया गया
था। उन्होने सभी तेज गेंदबाजों की तुलना में बेहतर गेंदबाजी की थी। इसलिए
अगर वह आरआर के खिलाफ खेलते हैं तो वह टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में
अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। यश दयाल ने भी सभी को काफी प्रभावित किया
है। इस सीजन में उन्होंने सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की हैं। दोनों
टीमों के तेज गेंदबाज काफी बढ़िया है और एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते
हैं।