वैभव मुद्गल
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच टाई रहा। दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा। टीम इंडिया इस मैच को जीतने के काफी करीब पहुंची थी लेकिन दो गेंदों पर दो विकेटों ने उसका काम खराब कर दिया और इसी के साथ वह हो गया जो 38 साल से नहीं हुआ था जिसे होने से पहले 149 वनडे खेले जा चुके थे।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत काफी रोमांचक तरीके से हुई है। इस सीरीज का पहला मैच ही टाई रहा। दोनों टीमों ने बराबर का स्कोर बनाया और फिर इतिहास में वह काम दर्ज हो गया जो अभी तक कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहले कभी नहीं हुआ था। भारत और श्रीलंका का मैच इस मैदान पर खेला गया पहला टाई वनडे मैच है।
श्रीलंका के कप्तान चरिथा असालंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 230 रन बनाए। टीम इंडिया 13 गेंद पहले ही 230 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ भारत और श्रीलंका का ये मैच टाई रहा।
38 साल में पहली बार हुआ।
ये प्रेमदासा स्टेडियम के इतिहास में पहला वनडे टाई मैच है। इस मैदान पर पहला वनडे मैच पांच अप्रैल 1986 को खेला गया था। तब से अब तक यानी 2024 तक तकरीबन 38 साल के इतिहास में इस मैदान पर एक भी वनडे मैच टाई नहीं हुआ था। तब से इस मैदान पर कुल 149 मैच खेले जा चुके थे। 150वां मैच आखिरकार टाई हो गया और इतिहास रच गया।
इस मैच में टीम इंडिया जीत सकती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 48वें ओवर में शिवम दुबे और फिर अर्शदीप सिंह के आउट होने के साथ ही ये मैच टाई समाप्त हुआ। टीम इंडिया को जीत के लिए 13 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाना था जो वो नहीं बना पाई।