CSK और LSG मैच में निगाहें केएल राहुल, रवि बिश्नोई और शिवम दूबे पर

Date:

Share post:

आयुष राज

टी20 विश्व कप की भारतीय टीम की घोषणा होने में बहुत कम समय बचा है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों पर टी20 विश्व कप के लिए नज़र बनी हुई है। सीएसके के शिवम दूबे और एलएसजी के रवि बिश्नोई नाम इस फेहरिस्त में सबसे आगे रखे जा सकते हैं।

रवि बिश्नोई की फॉर्म में गिरावट बहुत नाजुक मौके पर हुई है क्योंकि इस वर्ष टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा होने में काफी कम समय बचा हुआ है। बिश्नोई के खराब प्रदर्शन के कारण उनका टीम में शामिल होने का मौका धीरे धीरे हाथ से जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के इस प्रमुख लेगस्पिनर ने आईपीएल के इस सीजन में विकेट चटकाने के लिए काफी संघर्ष किया है। वह बल्लेबाजों पर कोई प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं और लगातार बहुत महंगे साबित हुए हैं। इस सीजन में उन्होंने अब तक 7 मैचों में मात्र 5 ही विकेट हासिल किए है और करीब 9 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल भी आने वाले टी20 विश्व कप की भारतीय टीम में शामिल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए चुने जाने के मज़बूत दावेदार हैं। उनका प्रदर्शन आईपीएल के इस सीजन में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 7 मुकाबलों में 286 रन 40.86 के औसत से बनाए हैं। हालांकि अच्छा प्रदर्शन होने के बावजूद उनका स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है। ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 172.97 और ऋषभ पंत का 150 से अधिक का है जिसके मुकाबले राहुल का 140 का स्ट्राइक रेट हल्की दिखाई दे रहा हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दूबे टी20 विश्व कप में खेलने के दावेदार हैं। उन्होंने 7 मुकाबलों में 245 रन 157 के शानदार स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। दूबे के टी20 विश्व कप के चयन में सबसे बड़ी परेशानी उनकी गेंदबाजी को लेकर हो सकती है क्योंकि उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में एक भी मैच में गेंदबाजी नहीं की है और साथ ही वह ज्यादातर मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले हैं। उन्हें भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया जा सकता था लेकिन खाली बल्लेबाजी के दम पर उनका टी20 विश्व कप टीम में चयन किए जाने पर काफी सोच विचार किया जा सकता है लेकिन इतना तय है कि हार्दिक पांड्या के उपलब्ध न होने या पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म होने पर ही उनके नाम पर विचार हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

खेल जगत की दस बड़ी खबरे

~आशीष मिश्रा आईपीएल का 64 वां मैच मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच शाम साढ़े सात...

महिला रेसलरों को मिला छप्पर फाड़के….अमन ने बचाई पुरुष कुश्ती की आबरू

पिछले दो ओलिम्पिक खेलों में भारत के सात-सात पहलवान क्वॉलीफाई कर रहे थे लेकिन इस बार भारत को छह...

दुनिया भर के बल्लेबाज़ों के लिए राहत भरी खबर, एंडरसन लेंगे रिटायरमेंट

यह खबर टेस्ट खेलने वाले दुनिया भर के आला दर्जे के बल्लेबाज़ों को राहत दे सकती है कि...

खेल जगत की दस बड़ी खबरें (11 अप्रैल )

~आशीष मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच के लिए निलम्बित...