आईपीएल 2023 का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. गुजरात ने 7 विकेट से मैच जीत लिया. पहले बैटिंग करते हुए केकेआर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर करने में सफल हुई. जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया.
ऐसी रही गुजरात की बैटिंग
गुजरात टाइटंस की टीम से ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. साहा 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गिल ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 49 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 8 चौके निकले. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 26 रनों की पारी खेली. पांड्या के बैट से 2 चौके और एक छक्का निकला. विजय शंकर ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली. उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए. डेविड मिलर ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों की पारी खेली. मिलर ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए.
केकेआर के लिए गुरबाज की शानदार पारी
केकेआर के लिए नारायण जगदीशन और रहमनतुल्ला गुरबाज ओपनिंग करने आए. जगदीशन 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जबकि दूसरे ओपनर गुरबाज ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत केकेआर बड़ा स्कोर बनाने में सफल हुई. आंद्रे रसेल ने 34 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 2 चौके और 3 छक्के निकले. इसके अलावा केकेआर को कोई भी खिलाड़ी 20 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर पाया.
गुजरात के इन गेंदबोजों ने निकाले विकेट
गुजरात टाइटंस की बॉलिंग की बात करें तो मोहम्मद शमी ने 4 ओवर की बॉलिंग की 33 रन खर्च कर 3 विकेट लिया. जोशुआ लिटिल ने 4 ओवर की बॉलिंग की 25 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. नूर अहमद ने 4 ओवर की बॉलिंग की 21 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. इसके अलावा केकेआर के किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला.