आईपीएल 2023 का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए केकेआर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर करने में सफल हुई. केकेआर के लिए रहमनतुल्ला गुरबाज ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. उन्होंने केकेआर की लड़खड़ाती पारी को संभाला.
केकेआर के लिए नारायण जगदीशन और रहमनतुल्ला गुरबाज ओपनिंग करने आए. जगदीशन 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जबकि दूसरे ओपनर गुरबाज ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत केकेआर बड़ा स्कोर बनाने में सफल हुई. आंद्रे रसेल ने 34 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 2 चौके और 3 छक्के निकले. इसके अलावा केकेआर को कोई भी खिलाड़ी 20 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर पाया.
गुजरात टाइटंस की बॉलिंग की बात करें तो मोहम्मद शमी ने 4 ओवर की बॉलिंग की 33 रन खर्च कर 3 विकेट लिया. जोशुआ लिटिल ने 4 ओवर की बॉलिंग की 25 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. नूर अहमद ने 4 ओवर की बॉलिंग की 21 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. इसके अलावा केकेआर के किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला.