IPL 2023: हैदराबाद ने दिल्ली को घर में हराकर लिया बदला, साल्ट और मार्श की पारी हुई बेकार

Date:

Share post:

आईपीएल 2023 का 40वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 रनों से मैच जीत लिया. पहले बैटिंग करते हुए एसआरएच ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 197 रनों का स्कोर किया है. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई. दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली.

ऐसी रही दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग

दिल्ली कैपिटल्स की टीम से डेविड वार्नर और फिल साल्ट ओपनिंग करने आए. वार्नर बिना खाता खोले जीरो रन पर आउट हो गए. फिल साल्ट ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 9 चौके निकले. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए मिचेल मार्श ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की पारी खेली. मार्श के बैट से एक चौका और 6 छक्के निकले.

ऐसी रही सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग

हैदराबाद की टीम से अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए. अग्रवाल 5 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार हो गए. दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 67 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए राहुल त्रिपाठी 10 रन पर आउट हो गए. कप्तान एडेन मार्क्रम ने 8 रन बनाए. हैरी ब्रुक बिना खाता खोले जीरो रन पर आउट हो गए.

क्लासेन की शानदार पारी

नंबर छह पर बैटिंग करने आए हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों का सामना करते हुए तेजी से नाबाद 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान क्लासेन के बैट से 2 चौके और 4 छक्के निकले. अब्दुल समद ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 28 रनों की पारी खेली. अकील हुसैन ने 16 रन बनाए. इस तरह से एसआरएच 197 रनों का बड़ा स्कोर करने में सफल हुई है.

ऐसी रही दिल्ली कैपिटल्स की ब़ॉलिंग

दिल्ली कैपिटल्स की बॉलिंग की बात करें तो मिचेल मार्श मे बेहतरीन बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की एक ओवर मेडन किया 27 रन देकर 4 विकेट लिया. ईशांत शर्मा ने 3 ओवर की बॉलिंग की 31 रन देकर एक विकेट लिया. अक्षर पटेल ने 4 ओवर की बॉलिंग की 29 रन देकर एक विकेट लिया. इसके अलावा दिल्ली के किसी भी बॉलर को विकेट नहीं मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आर अश्विन ने की रोहित के साथ यशस्वी के पारी की शुरुआत करने की पैरवी

अनीशा कुमारी बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के...

शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ीं, जाएंगे जेल !

  हिमांक द्विवेदी  बांग्लादेश के ऑलरउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले...

चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद सिराज खेलेंगे रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो मैच 

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में न चुने जाने के बाद अब मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में किस्मत...

रोहित और गंभीर के बीच सामने आया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी सेलेक्शन पर टकराव

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय क्रिकेट टीम का चयन एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कप्तान रोहित शर्मा,...