– Shrey Arya
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे के दौरान टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का शानदार खेल देखने को मिला. इस मैच में टीम इंडिया के टॉप-3 खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारियां खेली. टीम के कप्तान शिखर धवन ने पहले वनडे में एक ऐसे बल्लेबाज को टीम में मौका दिया जिसे इंग्लैंड दौरे पर खराब फॉर्म के चलते बाहर बैठाया गया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने मौका मिलते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने फॉर्म में शानदार वापसी की है. पहले कभी जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी में मौके नही दिए जा रहे थे, उसने धवन की अगुवाई में सबको पीछे छोड़ दिया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन, ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दमदार अर्धशतक जड़ा. धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इस मैच में वह कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और फॉर्म में आने के संकेत भी दिए. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया. श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 57 गेंदों पर 54 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 94.73 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 2 छक्के निकले. श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में दिखाई दे रहे थे. उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं देखने को मिल रही थी. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्हें पहले मैच की प्लेइंग 11 में शामिल भी कियी गया था, लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. वहीं सीरीज के आखिरी दो मैचों में उन्हें बाहर बैठाया गया था, इसके पीछे की बड़ी वजह विराट कोहली की टीम में वापसी और उनकी खराब फॉर्म थी.
बता दें कि श्रेयस अय्यर भले ही पिछले कुछ मैचों में फ्लॉप रहे हो, लेकिन वे टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जीता चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 28 वनडे खेले हैं जिसमें उनके नाम 41.71 की औसत से 1001 रन दर्ज हैं. श्रेयस अय्यर 42 टी20 मैच भी खेल चुके हैं और 34.48 की औसत से 931 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 5 टेस्ट मैचों में 422 रन बनाए हैं. लगातार शॉर्ट बाल की समस्या से जूझ रहे अय्यर अगर इसी तरह का प्रदर्शन बरकरार रखते है तो जरूर उन्हें आने टी 20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है.