इन समस्याओं के साथ कैसे चैम्पियन बनेगी टीम इंडिया ??

Date:

Share post:

– Shrey Arya

भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी जिसका पहला वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा. लेक़िन मैच से पहले भारतीय कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ को मिलकर तीन खामियों को दूर करना होगा. वरना टीम इंडिया सीरीज हार सकती है. हाल ही में टीम से जडेजा भी चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं ऐसे में टीम का मैनेजमेंट अब और कोई समस्या नहीं मोल लेना चाहेगा. भारत पिछले 16 सालों से वेस्टइंडीज की धरती पर एक भी वनडे सीरीज नहीं हारा है. और शत प्रतिशत यहां पर टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहती है.

टीम के सामने इस वक्त सबसे बड़ी समस्या है कि कौन होगा धवन का ओपनिंग पार्टनर .. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. ऐसे में उनका ओपनिंग पार्टनर कौन होगा इसको लेकर सोच विचार चल रहा है. टीम में ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं. ऋतुराज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वहीं, संजू सैमसन ने बहुत ही कम मौकों पर ओपनिंग की है. ऐसे में शिखर धवन के साथ ईशान किशन या फिर गिल को ओपनिंग करने के लिए भेजा जा सकता है.

टीम में अगला सिर दर्द है नंबर पांच का पेंच, टीम इंडिया में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. ये प्लेयर्स बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया में नंबर पांच के लिए सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और दीपक हु्ड्डा मौजूद हैं. अब देखना ये होगा कि इन 3 खिलाड़ियों में से कप्तान शिखर धवन किसे मौका देते हैं. वहीं, शुभमन गिल भी रेस में शामिल हैं. गिल के पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है.

ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर के बाद तेज गेंदबाजी टीम के लिए समस्या खड़ी कर सकती है, पिछले कुछ समय में भारतीय तेज गेंदबाजी बहुत ही ज्यादा मजबूत हुई है. इनकी वजह से ही भारत ने विदेशों में जीत के झंडे गाड़े हैं. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी नहीं खेल रहे हैं. फिर भी भारत के पास तेज गेंदबाजों की भरमार है. इनमें मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं. डेथ ओवर्स के खतरनाक गेंदबाज आवेश खान भी मौजूद हैं. कप्तान शिखर को इनमें से तीन बेहतरीन गेंदबाज चुनने होंगे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर सकें.

अब देखना चाहिए है कि भारतीय टीम कब तक जाकर अपनी इन समस्याओं से निजात पा सकती है क्योंकि अगर सीरीज जीतना है तो उसे पहले ही इन समस्याओं को खत्म करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

दुनिया भर के बल्लेबाज़ों के लिए राहत भरी खबर, एंडरसन लेंगे रिटायरमेंट

यह खबर टेस्ट खेलने वाले दुनिया भर के आला दर्जे के बल्लेबाज़ों को राहत दे सकती है कि...

खेल जगत की दस बड़ी खबरें (11 अप्रैल )

~आशीष मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच के लिए निलम्बित...

स्पिनरों के सामने विराट को मिल गया एक अचूक हथियार

कभी विराट कोहली को स्पिनरों को बहुत अच्छे तरीके से खेलने वाला बल्लेबाज़ माना जाता था लेकिन पिछले...

इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर बोर्ड ने गेंद IPL मालिकों की ओर सरकाई

इन दिनों आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर की नियम खूब चर्चा का विषय है। रोहित शर्मा से लेकर रिकी...